अनुदान शीघ्र मिले वित्तरहित कर्मियों को:- डॉ० लाभ

जेटी न्यूज

पटना:- बिहार वित्तरहित शिक्षा संघर्ष मोर्चा के संरक्षक व लोक स्वातंत्र्य संगठन के पूर्व महासचिव डॉ परमानन्द लाभ ने सरकार से कहा है कि वह लाकडाउन की दु:स्थिति में अपनी ही घोषणा के अनुरूप वित्तरहित शिक्षक-कर्मियों तक विगत छः वर्षों से बकाये अनुदान की राशि तुरत पहुंचाये। होली से पहले ही उसने कर्मियों के खाते में पैसा भेजने की बात की थी और इसके लिए वित्त विभाग से पैसे भी आवंटित हो चुके हैं।मात्र मुख्यमंत्री में इच्छा-शक्ति की कमी, उनके हठधर्मिता के कारण ये हजारों कर्मी अपने पारिवारिक सदस्यों के साथ घर में लाकडाउन हो खाना और दवा के बिना काल कवलित होते जा रहे हैं।


डॉ लाभ ने यह भी कहा कि इन शिक्षक-कर्मियों के लाखों रुपए सरकार के पास बकाया है और वे खाने को तरस रहे हैं। दूसरे तरफ सरकार सहायता के नाम पर डपोरशंखी घोषणा किए जा रही है। वित्तरहित शिक्षा नीति हीं अनीति है और संभवतः ऐसे ही अनीतियों और छद्मवेशी सत्ता के कहर से ऊबकर ईश्वर ने कोरोना का दंड देश और दुनिया को दिया है, पर दुर्भाग्य है कि इससे निर्दोष जनता भी पीड़ित हो रही है।
शिक्षक नेता डॉ लाभ ने भरोसा जताया है कि सरकार मानवता व न्याय के हित में अविलंब अनुदान राशि शिक्षक-कर्मियों के खाते में भेजेगी। उन्होंने आम जनता से कोरोना के विरुद्ध लड़ाई में सरकार के निर्देशों का पालन करने का आग्रह किया तथा सरकारी सुझावों को जन-जन तक पहुंचाने की अपील भी वित्तरहित शिक्षक-कर्मियों से की है।

Related Articles

Back to top button