औद्योगिक परिसर में बिजली चोरी को लेकर प्रथमिकी दर्ज

जेटी न्यूज़

कोटवा,(पूर्वी चंपारण ):थानाक्षेत्र के बड़हरवा कला पूर्वी के रामजी टोला गांव में छापेमारी कर बिजली विभाग की टीम ने एक आटा चक्की मिल और पतल फैक्ट्री परिसर में बिजली चोरी का मामला पकड़ा। छापेमारी दल का नेतृत्व कर रहे विभाग के सहायक अभियंता सुनील रंजन कुमार ने थाना में आवेदन देकर मिल मालिक शिवकुमार साह पर चोरी कर बिजली जलाने का आरोप लगाते हुए प्रथमिकी दर्ज कराया है।अपने आवेदन में सहायक अभियंता ने आरोप लगाया है कि मिल मालिक पर बिजली बिल का 2 लाख 56 हजार 418 रुपये का बकाया होने के कारण विद्युत कनेक्शन काट दिया गया था।बावजूद इसके बकाया नही जमा कर ट्रांसफॉर्मर से एल टी तार जोड़ कर बिजली चोरी की जा रही थी। बिजली चोरी से विभाग को 1 लाख 19 हजार 120 रुपये के क्षति हुई है। इस तरह उक्त मिल मालिक पर 3 लाख 75 हजार 538 रुपये बकाया है।मामले में पुलिस ने प्रथमिकी दर्ज कर लिया है।छापेमारी दल में एआई सुनील रंजन कुमार,जेई रोहित राज,सारणी पुरुष लालकेश्वर कुमार,मानव बल अनिल कुमार आदि शामिल थे।थानाध्यक्ष श्रीराम राम ने बताया कि प्रथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Related Articles

Back to top button