राजेंद्र कृषि विश्वविद्यालय पूसा, बिहार में 17 सितंबर को “फॉल आर्मीवर्म के एकीकृत कीट प्रबंधन के लिए कृषि समुदाय और कृषि विस्तार प्रणाली के साथ सहभागिता कार्यक्रम” का आयोजन होगा.आर. के. राय
राजेंद्र कृषि विश्वविद्यालय पूसा, बिहार में 17 सितंबर को “फॉल आर्मीवर्म के एकीकृत कीट प्रबंधन के लिए कृषि समुदाय और कृषि विस्तार प्रणाली के साथ सहभागिता कार्यक्रम” का आयोजन होगा.
आर. के. राय
समस्तीपुर,( बिहार ) ::-डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा समस्तीपुर में आगामी 17 सितंबर को बिहार में फॉल आर्मीवर्म के एकीकृत कीट प्रबंधन के लिए कृषि समुदाय और कृषि विस्तार प्रणाली के साथ सहभागिता कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा ।
उपरोक्त जानकारी आज डॉ० राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा के सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ० कुमार हर्षवर्धन ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए दी ।
उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम डॉ० राजेंद्र प्रसाद कृषि विश्वविद्यालय पूसा समस्तीपुर बिहार अखिल भारतीय संबंधित मक्का परियोजना दक्षिण एशिया जैव प्रौद्योगिकी केंद्र तथा भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद प्रोजेक्ट सफल नई दिल्ली के संयुक्त तत्वाधान में एक दिवसीय सहभागिता कार्यक्रम का आयोजन किए जाने की तैयारियां पूरी की कर ली गई है । इस अवसर पर ख्याति प्राप्त विशेषज्ञ डॉक्टर भागीरथ चौधरी निर्देशक दक्षिण एशिया जैविक प्रौद्योगिकी केंद् इस कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि होंगे । उन्होंने कहा कि पूर्वी निर्देशक भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद भारतीय मक्का अनुसंधान संस्थान एवं सलाहकार दक्षिण एशिया जैविक प्रौद्योगिकी केंद्र नई दिल्ली डॉ० साईं दास इसके मुख्य अतिथि होंगे साथ ही उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ० रमेश चंद्र श्रीवास्तव कुलपति डॉ० राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय करेंगे । इस अवसर पर देश विदेश के कई कृषि विज्ञानिक भाग लेंगे ।
[9/13, 23:09] Raj Kumar Roy: On September 17 at Rajendra Agricultural University, Pusa, Bihar, “Partnership Program with Agricultural Community and Agricultural Extension System for Integrated Pest Management of Fall Armyworm” will be organized.
R. K. ROY /J. T. News
Samastipur, (Bihar) :: – Dr. Rajendra Prasad Central Agricultural University, Pusa Samastipur, will be organizing an interactive program with the farming community and agricultural extension system for integrated pest management of the fall armyworm in Bihar on 17 September.
Today, the above information was given by Dr. Rajendra Prasad Central Agricultural University, Pusa, Information Public Relations Officer Dr. Kumar Harsh Vardhan while talking to the journalists.
He said that the program has completed preparations to organize a one-day participation program under joint auspices of Dr. Rajendra Prasad Agricultural University Pusa Samastipur Bihar All India Related Mecca Project South Asia Biotechnology Center and Indian Council of Agricultural Research Project New Delhi. has gone . On this occasion, renowned expert Dr. Bhagirath Chaudhary Director of South Asia Center for Biological Technology will be the special guest of this program. He said that Eastern Director Indian Council of Agricultural Research, Indian Institute of Maize Research and Advisor South Asia Center for Biological Technology, New Delhi, Dr. Sai Das will be its chief guest and also said that the program will be chaired by Dr. Ramesh Chandra Srivastava Vice Chancellor Dr. Rajendra Prasad Central Agricultural University . On this occasion, many agricultural scientists from abroad will participate.