क्रांतिसूर्य ज्योतिबा फुले का 196 वीं जयंती एवं अमर शहीद क्रांतिकारी सिद्धू का 208 वीं तथा कान्हू का 203 वीं जयंती मनाया गया

क्रांतिसूर्य ज्योतिबा फुले का 196 वीं जयंती एवं अमर शहीद क्रांतिकारी सिद्धू का 208 वीं तथा कान्हू का 203 वीं जयंती मनाया गया
जे टी न्यूज

खगड़िया: देश बचाओ अभियान, मिशन सुरक्षा परिषद, सामाजिक न्याय आंदोलन, फरकिया मिशन के संयुक्त तत्वाधान में ज्योतिबा फुले का 196 जयंती एवं ् सिद्धू का 208 वीं तथा कान्हू का 203 वीं जयंती संपर्क कार्यालय में मनाया गया।
कार्यक्रम में प्रथम शिक्षक ज्योतिबा फुले एवं हूल क्रांति के महानायक अमर शहीद सिद्धू कान्हू के तैल चित्र पर पुष्पांजलि समर्पित कर अमर रहे, शहीदों तेरे अरमानों को मंजिल तक पहुंचाएंगे, नारो को बुलंद किया।
मिशन सुरक्षा परिषद के राष्ट्रीय सचिव सह देश बचाओ अभियान के संस्थापक अध्यक्ष किरण देव यादव ने कहा कि ज्योतिराव फुले का जन्म 11 अप्रैल 1827 ईस्वी में पुणे में हुआ था। उन्होंने प्रथम बालिका स्कूल खोलकर प्रथम शिक्षक राष्ट्र निर्माता, समतामूलक समाज के पक्षधर, गुलामगिरी के लेखक, सत्यशोधक समाज के संस्थापक, समतामूलक, समाज सुधारक थे।


सामाजिक न्याय आंदोलन के नेता किरण देव यादव ने कहा कि सिद्धू कान्हू स्वतंत्रता आंदोलन के अग्रदूत, आदिवासी आंदोलन के प्रणेता, हूल क्रांति के महानायक, अमर शहीद क्रांतिकारी देशभक्त थे। इनका जन्म क्रमशः 1850-1855 ईस्वी में संथाल परगना के झारखंड राज्य के साहिबगंज के भोगनाडीह के आदिवासी परिवार में हुआ था। उन्होंने जमीदारी प्रथा के खिलाफ ब्रिटिश साम्राज्य के विरुद्ध स्वतंत्रता आंदोलन के हूल क्रांति के महानायक थे।
श्री यादव ने बहुजनों को एकजुट होकर अधिकार हेतु संघर्ष करने पर बल दिया।
कार्यक्रम में राकेश यादव अरविंद यादव शंभू यादव सुनील यादव चंदन कुमार मोहम्मद रिजवान मुकेश यादव राजकुमार कमल यादव आदि ने भाग लिया तथा क्रांतिकारी महापुरुषों का विचार जन जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया।

Related Articles

Back to top button