प्रखंड स्तरीय कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की बैठक संपन्न.
प्रखंड स्तरीय कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की बैठक संपन्न.
जे टी न्यूज़, विभूतिपुर/समस्तीपुर : प्रखंड स्तरीय कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की बैठक मे कमिटी के अध्यक्ष अशोक पटेल की अध्यक्षता में आयोजित किया गया . इस बैठक में अध्यक्ष सहित कुल 18 सदस्यो में से 17 सत्रह सदस्य उपस्थित हुए जिनमे माननीय विधायक अजय कुमार, प्रखंड प्रमुख सुनीता देवी, सचिव चंद्रमोहन पासवान, उपाध्यक्ष दीपक साह, कमिटी सदस्य मनोज कुमार, रामशीष महतो, अयोध्या पंडित, तरूण कुमार सिंह, मोo ईमरान, चांदनी देवी, संजीत सहनी, राहुल कुमार, मनोज कुमार, चंद्रमणि सिंह, चंद्रेस्वर पासवान, शिवजी प्रसाद, मणिशंकर चौधरी, अंचल अधिकारी रंधीर रमन, सांख्यिकी अधिकारी सतेन्द्र कुमार बिधुत कनीय अभियंता नीतीश कुमार, प्रोग्राम प्राधिकारी मरेगा जितेन्द्र कुमार, उधान प्राधिकारी सत्येंद्र कुमार सिंह, जीविका बीपीओ संजीव पासवान, आपूर्ति प्राधिकारी, वाल विकास परियोजना पदाधिकारी समेत बैंक अधिकारी उपस्थित हुए. बैठक का आरंभ समिति सदस्य मनोज कुमार के द्वारा प्रश्न रखा गया कि प्रखंड सांख्यिकी अधिकारी ने एक मृत्यु प्रमाण पत्र निर्गत करने में करीब चार महीना का समय लगा दिए और बदले में उन्होंने मृतक के परिवार से 17 साक्ष्य का मांग किया तब जाकर प्रमाण पत्र निर्गत किया. उपस्थित विधायक अजय कुमार ने कहा इस समस्या का निदान हो गया अब जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र अब पंचायतों में बनेगा। दूसरा सवाल दाखिल खारिज का केस संख्या 2174/24_25 विभूतिपुर उत्तर पंचायत का जिस पर अंचल अधिकारी ने कहा यह कार्य निष्पादन कर दिया गया है। पीएचईडी से जुड़ा जो सिंघिया बुजुर्ग उत्तर पंचायत के वार्ड संख्या 09 के दलित बस्ती में अभी तक पानी का कनेक्सन नहीं दिया गया जिस पर कनीय अभियंता संतोष कुमार ने कहा कि इस कार्य को करवाने का के लिए मैं तत्पर हु, जल्द पूरा हो जायेगा.
कृषि से जुड़ा मामला कि रबी या खरीफ के सीजन में किसान चौपाल लगाया जाता जिस पर सरकार 3,050 (तीन हजार पचास रूपए ) देती लेकिन एक पंचायत को छोड़ कर किसी पंचायत मे 200 सौ रुपया भी खर्च नहीं किया जाता है. कृषि विभाग से अधिकारी अनुपस्थित थे। रामशीष महतो ने शिक्षा विभाग से जुड़ा हुआ मामला उठाया कि महथी उत्तर पंचायत के एक विद्यालय में 3 विद्यालय टैग कर चलाया जा रहा है. विभाग के अधिकारी अनुपस्थित थे. चंद्रेश्वर पासवान ने मुस्तफापुर चौक पर रोड ब्रेकर का मांग रखा, तरूण सिंह ने समिति के अध्यक्ष और सदस्य को प्रखंड में बैठने के लिए कार्यालय उपलब्ध कराने का मांग रखा, संजीत सहनी ने मनरेगा जॉब कार्ड नहीं बनाने का आरोप पीओ पर लगाया जिस पर पीओ ने उपर के निर्देष का हवाला दिया ऊपर से रोक लगा हुआ था। चंद्रमणि सिंह जमुआरी नदी का 500 फिट केराई पंचायत में उड़ाही का मांग रखा जिस पर अंचल अधिकारी स्थल पर पहुंच कर देखने का आश्वासन दिया। अन्य सभी सदस्यो ने भी अपने अपने इलाके के समस्याओं से अवगत कराया।

