लूटन झा महाविद्यालय ननौर मधुबनी का आकस्मिक शिष्टाचार भ्रमण

लूटन झा महाविद्यालय ननौर मधुबनी का आकस्मिक शिष्टाचार भ्रमणजे टी न्यूज़, मधुबनी : शनिवार की शाम ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा से संबद्ध लूटन झा महाविद्यालय, ननौर, मधुबनी का आकस्मिक शिष्टाचार भ्रमण। प्रधानाचार्य एवं अन्य स्टाफ को धन्यवाद एवं आभार। अररिया और अंधराठाढ़ी के बीच स्थित लूटन झा महाविद्यालय का नाम देखते याद आया कि बतौर नालंदा खुला विश्वविद्यालय का रजिस्ट्रार के रूप में इस महाविद्यालय में अध्ययन केंद्र स्थापित करने का फाइल तत्कालीन कुलपति से अनुमोदन करा दिया था तबतक मेरा स्थानांतरण पूर्णायाँ विश्वविद्यालय हो गया। यहाँ नालंदा खुला विश्वविद्यालय का अध्ययन केंद्र स्थापित है। एफिलिएटेड महाविद्यालयों में एन ओ यू का अध्ययन केंद्र स्थापित करने का शुभारंभ बतौर रजिस्ट्रार मैंने हीं करवाया था। इससे पूर्व सिर्फ अंगीभूत महाविद्यालय और प्लस टू हाई स्कूल में अध्ययन केंद्र स्थापित होता था। प्लस टू में स्थापित अध्ययन केंद्र पूर्णतः फ्लाप है।

( सम्पादन : विनोद कुमार )

Related Articles

Back to top button