11 दिव्यांग लाभुकों को दी गई बैटरी ट्राइसाईकिल

11 दिव्यांग लाभुकों को दी गई बैटरी ट्राइसाईकिल जे टी न्यूज, मधुबनी : पंडौल एवं बेनीपट्टी बुनियाद केंद्र, मधुबनी पर कुल 11 दिव्यांग लाभुकों को बैटरी चालित ट्राइसाइकिल दी गयी।जिला पदाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा के निर्देश के आलोक में यह वितरण झंझारपुर अनुमंडलीय बुनियाद केंद्र से किया गया।सदर एवं बेनीपट्टी अनुमंडल के 15 लाभुकों को कॉल करके बुलाया गया जिसमे से 11 लाभुक ट्राइसाइकिल लेने आए। वितरण ADSS श्री आशीष अमन के द्वारा हरी झंडी दिखा कर किया गया। वितरण के पहले लाभुकों को ट्राइसाइकिल चलाने का प्रशिक्षण भी दिया गया जिसके पश्चात ट्राइसाइकिल वितरण किया गया। लाभुकों से UDID बनाने हेतु अनुरोध किया गया। वितरण के समय जिला बुनियाद केंद्र प्रबंधक मनीषा, लेखपाल संजीव, केंद्र प्रबंधक शंभूनाथ एवं फिजियो आदिल उपस्थित थें।

Related Articles

Back to top button