अनुदानित माध्यमिक विद्यालय के शिक्षाकर्मी जिलाधिकारी के समक्ष किया प्रदर्शन

अनुदानित माध्यमिक विद्यालय के शिक्षाकर्मी जिलाधिकारी के समक्ष किया प्रदर्शन जे टी न्यूज़, पटना : 715 माध्यमिक विद्यालय के शिक्षाकर्मियों ने संबद्धता विनियमावली 2011 के विरोध में राज्य के सभी जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन, घेराव एवं संकल्प की प्रति जलाया। वही पटना जिला के सैकड़ो शिक्षाकर्मियों ने पटना जिलाधिकारी के कार्यालय घर आक्रोश पूर्ण प्रदर्शन किया इस मौके पर शिक्षको ने जमकर नारेबाजी की और अध्यादेश को वापस लेने की माँग करते हुए संकलप की प्रति को जलाया।
बिहार प्रदेश माध्यमिक शिक्षण शिक्षकेत्तर कर्मचारी महासंघ के प्रांतीय संयोजक राज किशोर प्रसाद साधु का कहना है कि संबद्धता विनियमावली 2011 अनुदानित विद्यालय के लिए घातक है। इस विनियमावली के बजह से राज्य के 715 अनुदानित माध्यमिक विद्यालय बंद हो जाएगेंगे। इससे लाखों गरीब बच्चों की पढ़ाई बुरी तरह प्रभावित होगी। इन विद्यालयों के स्थापना के लिए दान दाताओं द्वारा दिये गये भूमि का दुरूपयोग होगा। भूमि माफियाओं द्वारा इसे अतिक्रमण किया जा सकता है। इन दान-दाताओं के भावना के प्रति कुठाराघात है। जबकि 715 माध्यमिक विद्यालय की स्थापना एवं मान्यता राज्य सरकार के स्थापित अधिनियम 1981 की धारा 19 के अन्तर्गत हुई है जो स्वत्वधारक नियमावली 1994 के तहत है। प्रदर्शकारियों को संबोधित करने वाले में महासंघ के जिला संयोजक अरुण कुमार पप्पू ने मांग किया है कि अधिनियम 1981 की धारा 19 के तहत पूर्व से मान्यता प्राप्त एवं संचालित 715 माध्यमिक विद्यालय पर संबद्धता विनियमावली 2011 लागू बहीं किया जाय। संबोधित करने वालो में कमला प्रसाद, अजित कुमार, मो० इम्तियाज, श्रेया कुमारी, सुधा कुमारी, पुष्पा कुमारी आदि थे।

Related Articles

Back to top button