विधायक ने लोगों से साधा संपर्क

विधायक ने लोगों से साधा संपर्क जेटीन्यूज/मधुबनी
जदयू विधायक मीना कुमारी ने मंगलवार को बाबूवरही प्रखंड की बाबूवरही पंचायत के लोगों से संपर्क साधा और समस्या सुनी। फोन पर संबंधित पदाधिकारी से बात की और समस्या का समाधान करवाया। लोगों ने पाग व दोपटा से विधायक का स्वागत किया।
इसक्रम में विधायक ने लोगों के बीच सरकार की उपलब्धियां गिनाई। कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महिलाओं को सम्मानित जिन्दगी जीने के लायक बना दिया है। विकास चहुंओर स्वत: दिख जाता है। लोगों ने पश्चिमी कोसी नहर की आधी-अधूरी शाखा की खुदाई करवाने व तिरहुता पंचायत के बलानसेर गांव के पास बलान नदी में स्लूईश गेट निर्माण की मांग की।
मौके पर जदयू प्रखण्ड अध्यक्ष कारी ठाकुर, बिन्दु कामत, हरिओम सिंह, चांद कामत, प्रो. राम प्रसाद सिंह, रामवृक्ष सिंह, दुःखी पासवान, उपेन्द्र पासवान, देवनारायण सहनी, नरेश शर्मा, किशोरी पासवान, बेचन सिंह, विजयेंद्र पंडित, विन्देश्वर पंडित, मनोज कामत, राम कुमार राय, विजय राम समेत दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button