विधानसभा निर्वाचन— 2025 के मद्देनजर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम
विधानसभा निर्वाचन— 2025 के मद्देनजर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम
जे टी न्यूज, सीतामढ़ी : – आगामी बिहार विधानसभा निर्वाचन— 2025 के मद्देनजर मतदाता जागरूकता हेतु जिले में विभिन्न चरणों में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।03 जून 2025 (विश्व साइकिल दिवस) से लेकर 05 जून 2025 (विश्व पर्यावरण दिवस) तक त्रिदिवसीय स्वीप विशेष अभियान का आयोजन जिला में किया जाएगा जिसका थीम वोट फॉर अर्थ, वोट फॉर डेमोक्रेसी निर्धारित किया गया है कार्यक्रम के सफलतापूर्वक आयोजन के निमित आज विमर्श सभा कक्ष में जिला निर्वाचन पदाधिकारी,श्री रिची पांडेय की अध्यक्षता में विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी के साथ बैठक आहूत की गई।
3 जून से 5 जून तक जिले में आयोजित किए जाने वाले स्वीप गतिविधियों के बाबत जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिया कि अंतर्विभागीय समन्वय के के साथ कार्य करते हुए उक्त कार्य को सफल बनाएं। जिलाधिकारी के द्वारा डीपीआरओ, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी,डीपीओ आईसीडीएस ,डीपीएमजीविका, डीसीएम आशा को इस संबंध में आवश्यक निर्देश दिया गया। इस मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि इस त्रीदिवसीय अभियान का उद्देश्य नए मतदाताओं,महिला मतदाताओं,युवाओं, दिव्यांगजनों एवं सभी वर्ग के मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरुक करते हुए पर्यावरणीय उत्तरदायित्व से भी जोड़ना है ताकि वे एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में लोकतंत्र की मजबूती में सहभागी बन सकें।
तीन जून को जिला स्तरीय मतदाता साइकिल रैली का आयोजन किया जाएगा जिसका मुख संदेश “साइकिल चलाओ, वोटिंग बढ़ाओ” “फिट भी वोटर हिट भी” । वही 4 जून को मतदाता संवाद दिवस का आयोजन किया जाएगा। इस दिन चुनाव पाठशालाओं में विशेष सत्र का आयोजन होगा साथ ही पार्क और सामुदायिक केंद्रों में जागरूकता वार्ता, मतदाता संवाद रथ के द्वारा मतदाताओं को जागरूक करना, मेहंदी, पोस्टर, रंगोली प्रतियोगिता तथा अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।
वहीं 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर “हरियाली का वादा लोकतंत्र का इरादा” थीम पर आधारित अन्य कार्यक्रम किए जाएंगे। इसके तहत मतदाता वृक्षारोपण अभियान, ग्रीन वॉटर वॉक,थन स्वच्छता अभियान, एक वोट एक पौधा अभियान इत्यादि कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।आज की बैठक में अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन बृजकिशोर पांडे ,अपर समाहर्ता विभागीय जांच कुमार धनंजय ,उप निर्वाचन पदाधिकारी डॉ विपिन कुमार,प्रभारी पदाधिकारी सामाजिक सुरक्षा प्रियंका कौशिक, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी कमल सिंह, जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रमोद कुमार साहू, डीपीओ आईसीडीएस कंचन गिरी,डीपीएम जीविका उमाशंकर भगत,डीसीएम समरेंद्र नारायण वर्मा के साथ अन्य स्टेक होल्डर उपस्थित थे।

