गृहरक्षक भर्ती: शारीरिक दक्षता परीक्षा के पांचवें दिन 129 अभ्यर्थी सफल

गृहरक्षक भर्ती: शारीरिक दक्षता परीक्षा के पांचवें दिन 129 अभ्यर्थी  सफल जे टी न्यूज, अररिया:
अररिया कॉलेज स्टेडियम में चल रही गृहरक्षकों की शारीरिक दक्षता जांच परीक्षा के पांचवें दिन 966 अभ्यर्थियों ने भाग लिया, जिनमें से 129 अभ्यर्थी 1600 मीटर दौड़ सहित सभी इवेंट व चिकित्सीय परीक्षण में सफल घोषित हुए।
विज्ञापन संख्या 01/2025 के तहत यह परीक्षा 24 मई से 4 जून 2025 तक आयोजित हो रही है।
वरीय जिला समादेष्टा अनिल कुमार वर्मा ने बताया कि परीक्षा पूर्णतः स्वच्छ, निष्पक्ष व पारदर्शी ढंग से हो रही है।
पुरुषों की परीक्षा 30, 31 मई एवं 2 जून को, जबकि महिलाओं की परीक्षा 3 व 4 जून को निर्धारित है।

Related Articles

Back to top button