बिस्फी प्रखंड के औंसी में पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ0 शकील अहमद ने ग्रेस हॉस्पिटल का किया उद्घाटन

जेटी न्यूज बिस्फी।

बिस्फी प्रखंड के औँसी गोट में ग्रेस हॉस्पिटल का शुभारंभ डॉ शकील अहमद पूर्व केंद्रीय मंत्री, भारत सरकार द्वारा की गई ! उन्होंने ग्रेस हॉस्पिटल की उपलब्ध सुविधा से बहुत ही प्रभावित हुए और उन्होंने कहा की अब इस क्षेत्र के मरीजों को दरभंगा व अन्य जगह जाने की आवश्यकता नहीं है यहाँ सभी व्यवस्था उपलब्ध है जहाँ स्त्री, मेडिसिन, शिशु रोग से जुड़े चिकित्सक अपना योगदान देंगे !इस अतिरिक्त आमजन से कोरोना की टिका लेने की अपील की ! हॉस्पिटल के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ मो. हयातुल्लाह खां राजू ने मुख्य अथिति का सवागत पाग, चादर तथा मोमेंटो देकर किया !

तथा उन्होंने ने कहा की हॉस्पिटल में प्रत्येक दिन OPD में अनुभवी चिकित्सक अपनी सेवा देंगे ! तथा यहां आइ. सी. यु. सेवा भी उपलब्ध होगा जहाँ रयायती दरों पर इलाज की जाएगी ! यहां टीकाकरण की सुविधा भी उपलब्ध होगी इस के अतिरिक्त हर महिना के अंतिम शनिवार को निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन होगा जिसमे सभी तरह के विमारियों का इलाज व पैथोलॉजिकल जाँच निःशुल्क की जाएगी इस अवसर पर डॉ. मनीष कुमार प्रसाद, डॉ कमोद झा, डॉ आदिल अहसन, डॉ निखिल रंजन,डॉ युसूफ फैसल,डॉ हसीब इक़बाल कमाली, डॉ मो. रज़ि अख्तर, डॉ. रिजवानुल होदा, डॉ अहमद नसीम आरजू, डॉ इक़बाल हसन, डॉ. राजकुमाlर झा, मो. इमदादुल्लाह, मो. असमतुल्लाह, डॉ मो नोमान, मो जकीउल्लाह खां,

मो.ज़कीउल्लाह, मो.नुरुल्लाह, मो.अहलुल्लाह खां, डॉ. ज़ाकिर हुसैन टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज दरभंगा के सचिव डॉ शारीक हूसैन, सल्फीया यूनानी कॉलेज दरभंगा के डायरेक्टर इस्माइल खुर्रम, डॉ एस.ए. एच. आब्दी व अन्यगणमानय लोग शामिल हुए ! धन्यवाद ज्ञापन औँसी बभनगामा उत्तरी के मुखिया मो. अनायत तुल्लाह खां मुन्ना जी ने किया जबकि कार्यक्रम का संचालन ग्रेस हॉस्पिटल के डायरेक्टर मो. सिबगतुल्लाह विक्की ने किया !

Related Articles

Back to top button