भारत-नेपाल अंतराष्ट्रीय बाॅर्डर पर 02 चाईनीज नागरिक गिरफ्तार
भारत-नेपाल अंतराष्ट्रीय बाॅर्डर पर 02 चाईनीज नागरिक गिरफ्तार
जे टी न्यूज, जयनगर: 48वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल समवाय पिपरौन के सहायक उप निरीक्षक/सामान्य द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर 02 चाईनीज नागरिक को पकड़ कर हरलाखी थाना को सुपुर्द किया गया जो कि हरलाखी थानान्तर्गत पिपरौन चेक पोस्ट के पास समय करीब 15ः16 बजे दोनों व्यक्ति नेपाल के तरफ से आकर नो मैस पर स्थित पुलिया पर खड़े होकर भारत की तरफ की फोटो व वीडियो बना रहे थे, इस दौरान पिपरौन चेक पोस्ट पर ड्यूटी कर रहे संतरी ने उन्हें देखा उनसे फोटो व वीडियो बनाने के लिए मना किया व अपनी तरफ बुलाकर उन्हे मोबाइल दिखाने के लिए कहा लेकिन उन्हें कुछ समझ नहीं आया तो संदेह के आधार पर पूछताछ की तो उन्होंने बताया की यह दोनों चाईनीज नागरिक हैं, तो उनसे दस्तावेज व पासपोर्ट मांगा गया लेकिन उनके पास कुछ भी वैद्य दस्तावेज व पासपोर्ट नहीं था। समवाय प्रभारी मौका-ए-वारदात पर आकर उनसे पूछताछ की तो उन्होंने अपना नाम वू हैलॉन्ग वू हैलॉन्ग (WU HAILONG), उम्र 38 वर्ष पिता वू बाओयू (WU BAOYU) निवासी Heilong Jiang, Dialisn City, Linoning Province, Nationality- Chinese व शेंग जूनयाँग (SHENG JUNYONG), उम्र 30 वर्ष, पिता शेंग जहाँग यींग (SHENG ZHONG YING) निवासी Anhui Xiuning Shengnxi 1-20 Nationality-Chinese बताया।
उक्त दोनों नागरिक के पास भारत में आने का कोई भी वैद्य इस्तावेज नहीं होने के बावजूद नो मैंस लैंड पर खड़े होकर भारतीय चेक पोस्ट की फोटो ले रहे थे जाॅच पड़ताल के क्रम में अभितक केवल थ्व्त्म्प्ळछम्त्ै ।बज 1946 के उल्लंघन का मामला पाया गया। दोनों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत भेजा दिया गया है। साथ ही मौका-ए-वारदात पर उनकी तलाशी ली गयी तो उनके पास



