रामगढ़वा पीएचसी के कंट्रोल रूम में लगाई गई ड्यूटी में अनुपस्थित पाए गए चिकित्सक को चिकित्सा पदाधिकारी ने नोटिस देकर 24 घंटे के अंदर मांगा जवाब

रामगढ़वा पीएचसी के कंट्रोल रूम में लगाई गई ड्यूटी में अनुपस्थित पाए गए चिकित्सक को चिकित्सा पदाधिकारी ने नोटिस देकर 24 घंटे के अंदर मांगा जवाब


जेटी न्यूज, रामगढ़वा

रामगढ़वा पूर्वी चंपारण- स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के कंट्रोल रूम में लगाई गई ड्यूटी में अनुपस्थित पाए जाने वाले चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों के विरुद्ध स्थानीय प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर की एच पाशा ने पत्र देकर 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण मांगा है। नोटिस किए गए चिकित्सकों में डॉक्टर बदरुद्दीन साबिर, आयुष चिकित्सा पदाधिकारी डॉ भारत मणिपाल, आयुष चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राजेश कुमार,च.व.क. तथा मनोज कुमार च.व.क. शामिल हैं।
ज्ञात हो कि कोविड-19 टीकाकरण एवं जांच के मद्देनजर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामगढ़वा के स्थापित कंट्रोल रूम में उक्त सभी चिकित्सकों की ड्यूटी पालीवार लगाई गई थी। लेकिन बिना किसी पूर्व सूचना /अवकाश के अपने कर्तव्य स्थल पर दिनांक 21-11 -2021 को अनुपस्थित पाए गए। उक्त नोटिस का प्रतिलिपि देते हुए डॉक्टर श्री पाशा ने प्रखंड प्रबंधक केयर को सूचित करते हुए बताया कि प्रकाश कुमार एवं तारकेश्वर सिंह भी कंट्रोल रूम में उपस्थित पाए गए। बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को सूचित करते हुए बताया कि नमिता सिन्हा भी अनुपस्थित पाई गईं। अनुपस्थिति की उक्त मामले को उन्होंने जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी मोतिहारी एवं सिविल सर्जन सचिव जिला स्वास्थ्य समिति पूर्वी चंपारण व असैनिक शल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी पूर्वी चंपारण को प्रतिलिपि समर्पित करते हुए अग्रेतर करवाई करने की मांग की है। उक्त जानकारी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ टी एच पाशा ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी‌।

Related Articles

Back to top button