केंद्र और राज्य पर बरसे:- *शरद यादव।* आर० के० राय समस्तीपुर बिहार।
आर० के० राय
समस्तीपुर बिहार।
समस्तीपुरः- लोकतांत्रिक जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह् पूर्व मंत्री शरद यादव ने आज समस्तीपुर जिला लोकतांत्रिक जनता दल के जिला कार्यालय में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार और लोकतांत्रिक व्यवस्था पैदा कर देश को खंडित करने की साजिश कर रही है। उन्होंने कहा कि पूरे 5 साल 2014 के चुनाव में जितने भी घोषणा की उसको पूरा नहीं किया। उन्होंने कहा कि प्रतिवर्ष दो करोड़ बेरोजगारों को रोजगार मुहैय्या करने की जगह बेरोजगार पैदा कर दिया है। श्री यादव ने कहा केंद्र सरकार ने देश मैं भय का माहौल बना दिया । धर्म एवं संप्रदायिकता की आग फैला कर जनता को गुमराह कर रहा है। संपूर्ण भारत में किसान आत्महत्या कर रही हैं। श्री यादव राज्य सरकार के मुखिया पर आरोप लगाया कि जनतंत्र की गला घोटकर और जिसको जनता अपना मत देकर जनादेश दिया उसे राज्य सरकार ने धोखा दिया और अपने सत्ता में बने रहने के लिए चोर दरवाजे से भाजपा के साथ मिलकर सरकार बनाई है। आज श्री यादव पूर्व जिला पार्षद एवं राष्ट्रीय जनता दल के राजनेता स्वर्गीय रघुवर राय की हत्या के बाद उनके परिवार जनों से मिलने कल्याणपुर के जनार्दनपुर गांव आए थे। श्री यादव के साथ बिहार प्रदेश के लोकतांत्रिक जनता दल अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री रमई राम के अलावे कई नेता भी थे।