उर्दू भाषी विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना में वाद विवाद प्रतियोगिता आयोजित
उर्दू भाषी विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना में वाद विवाद प्रतियोगिता आयोजित
जे टी न्यूज, मधुबनी।
निदेशक, उर्दू निदेशालय, मंत्रिमंडल सचिवालय, विभाग, बिहार, पटना के निदेश के आलोक में दिनांक 31.05.2025(शनिवार) को वाट््सन उच्च विद्यालय, मधुबनी के सभाकक्ष में वित्तीय वर्ष 2024-25 हेतु उर्दू भाषी विद्यार्थी प्रोत्साहन राज्य योजना के तहत उर्दू भाषी छात्र/छात्राओं के बीच वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें वर्ग मैट्रिक, इन्टरमिडियट एवं स्नातक तथा समकक्ष के छात्र/छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम का उदघाटन श्री अरविन्द कुमार वर्मा, जिला पदाधिकारी, मधुबनी द्वारा दीप जलाकर किया गया। श्री मेराज अहमद, प्रभारी पदाधिकारी, जिला उर्दू भाषा कोषांग मधुबनी की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया, कार्यक्रम का संचालन श्री मो0 मुहतदा एवं श्री सैय्यद अमीर मोआविया द्वारा किया गया। सभी उपस्थित छात्र/छात्राओं द्वारा मैट्रिक हेतु तालीम की अहमियत/ नज्म एवं रूबाई, तारीफ व तौजीह/सड़क हादसात के नुकसानात एवं इससे बचाव की तरकीब। इन्टरमिडियट हेतु उर्दू जबान की अहमियत/फन्ने अफसाना निगारी, एक जायज़ा/शजर कारी की अहमियत एवं स्नातक हेतु उर्दू ग़ज़ल की मकबूलियत/नाविल निगारी, एक जायज़ा/माहौलियाती आलूदगी के बूरे नतायेज और इससे बचाव की तरकीब विषय पर लेख पढ़ा। तदनोपरान्त निर्णायक मंडल में डॉ0 मरगूब आलम, श्री अब्दुल गनी, श्री मो0 मोनाजिर हुसैन, श्री मो0 अली अखतर एवं श्रीमती बुशरा रहमान शेख द्वारा मूल्यांकन के पश्चात सभी वर्ग समूह के प्रत्येक समूह से 8-8 छात्र/छात्राओं का प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान हेतु चयन किया गया एवं उन्हें प्रोत्साहन राशि, प्रशस्ति-पत्र एवं मेंडल से सम्मानित किया गया। मैट्रिक वर्ग में प्रथम स्थान:- सरवर हुसैन, इन्टरमिडियट वर्ग में प्रथम स्थान:- मो0 जिशान एवं स्नातक वर्ग में प्रथम स्थान:- मो0 कैफ ने प्राप्त किया।
आज के कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुए श्री राजेश कुमार सिंह, बि0प्र0से0 अपर समाहर्त्ता, मधुबनी ने वाद-विवाद प्रतियोगिता के शीर्षक की विवरणी और उसकी आश्यकता पर प्रकाश डालते हुए वर्त्तमान समय में पर्यावरण प्रदूषण के दुष्प्रभाव एवं इससे बचाव के उपाय/वृक्षारोपण का महत्व/सड़क दुर्घटना एवं उसके बचाव के उपाय के सम्बन्ध में उर्दू भाषा के माध्यम से दूर करने का आह्वान किया।
उर्दू भाषी बिद्यार्थी प्रोत्साहन राज्य योजना के तहत छात्र/छात्राओं के बीच आज के वाद विवाद प्रतियोगिता में ऐसे विषय का चयन किया गया है। तालीम की अहमियत/ नज्म एवं रूबाई, तारीफ व तौजीह/सड़क हादसात के नुकसानात एवं इससे बचाव की तरकीब/ उर्दू जबान की अहमियत/फन्ने अफसाना निगारी, एक जायज़ा/शजर कारी की अहमियत/ उर्दू ग़ज़ल की मकबूलियत/नाविल निगारी, एक जायज़ा/माहौलियाती आलूदगी के बूरे नतायेज और इससे बचाव की तरकीब जिसपर छात्र/छात्राओं ने अपने विचार व्यक्त की गयी।
कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री मो0 मुहतदा, उर्दू अनुवादक, श्री मो0 जाकिर हुसैन, सहायक उर्दू उनुवादक, बुसरा हबीव, उर्दू अनुवादक, श्री तनवीर आलम, उर्दू अनुवादक, श्री मजहर ईमाम, उर्दू अनुवादक, मो0 इरसाद, उ0व0लि0, श्री गजन्फर अली, उ0व0लि0 एवं सभी नव नियुक्त सहायक उर्दू अनुवादकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।
अन्त में प्रभारी पदाधिकारी, जिला उर्दू भाषा कोषांग, मधुबनी के अध्यक्षीय भाषण एवं धन्यवाद ज्ञापन के पश्चात कार्यक्रम की कार्रवाई समाप्त की गयी।
