नवगठित नगर पंचायत बेंलदौर में शांति पूर्वक संपन्न हुआ मतदान , 65.63% हुआ मतदान

नवगठित नगर पंचायत बेंलदौर में शांति पूर्वक संपन्न हुआ मतदान , 65.63% हुआ मतदान
जे टी न्यूज

बेंलदौर : नवगठित नगर पंचायत बेंलदौर में बुधवार को मतदान छिटपुट घटनाओं को छोड़ शांति पूर्वक ढंग से संपन्न हुआ। मालूम हो कि निर्वाचन कार्यालय नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी के अनुसार बेंलदौर नवगठित नगर पंचायत में 65.63% मतदान हुआ, हालांकि मतदान केन्द्र मतदान केंद्र संख्या 9 पर मतदान धीमी गति से होने के कारण शाम 4:30 बजे तक मतदान चल रही थी। उक्त स्थल पर मतदाताओं की संख्या 818 मतदाताओं में से 624 मतदाताओं ने बिजली की रोशनी में वोट गिराया। दूसरी तरफ मतदान ठंड के कारण सवेरे धीमी गति से शुरू हुआ, मतदाता धूप निकलने का इंतजार करते रहें थे, वही मतदान की गति में रफ्तार धूप खिलने के बाद पकड़ा दोपहर 1 बजे तक जहां 40% मतदान हुआ था। जबकि दोपहर 3 बजे तक में 65.63 प्रतिशत मतदान हुआ, पुरुषों के साथ महिला खासकर पहली बार नवगठित नगर पंचायत में मतदान कर रहे हैं। वहीं युवाओं एवं युवतियों में मतदान करने की पार्टी काफी खुश दिखी। समाचार प्रेषण तक मतदान की प्रक्रिया मतदान केंद्रों पर चल रहा था। मालूम हो कि मतदान केंद्रों पर जिला पदाधिकारी डॉक्टर आलोक रंजन घोष, एसपी अमितेश कुमार, गोगरी एसडीओ अमन कुमार सुमन, गोगरी डीएसपी मनोज कुमार समेत वरीय पदाधिकारी मतदान केंद्रों पर पहुंचकर मतदान हो रहे का जायजा लिया‌ वहीं डीएम डॉ आलोक रंजन घोष मतदाताओं से पूछताछ किए।

Related Articles

Back to top button