*प्रतिनिधिमंडल ने उजियारपुर प्रखंड के मालती चकनिजाम में जाकर पीड़ित परिजनों से किया मुलाकात। समाचार संपादक रमेश शंकर झा, समस्तीपुर बिहार। सब पे नजर सबकी खबर।*
समाचार संपादक रमेश शंकर झा,
समस्तीपुर बिहार।
समस्तीपुर:- जिले के महागठबंधन का एक प्रतिनिधिमंडल उजियारपुर प्रखंड के मालती चकनिजाम जाकर पीड़ित परिजनों से मुलाकात कर घटना की जानकारी लिया तथा उन्हें सांत्वना दिया। वहीँ पानी में डूबने से मालती चकनिजाम के मो० ताज, मो० एहसान तथा नसरीन प्रवीण के दुखद मौत पर महागठबंधन के प्रतिनिधिमंडल ने अपनी गहरी संवेदनाएं प्रकट कीया। तथा अपेक्षित सहयोग का भरोसा दिलाया।
समस्तीपुर राजद जिलाध्यक्ष विनोद कुमार राय ने ADM समस्तीपुर तथा रालोसपा जिलाध्यक्ष अनंत कुशवाहा ने उजियारपुर C.O से मोबाइल से बात करके मृतक मो० मन्नान के पिता, मो० ताज तथा मृतक मो० एहसान व नसरीन प्रवीण के पिता मो० लालबाबू को 04 लाख रुपये का मुआवजा उनके बैंक अकाउंट में अविलम्ब भेजने का आग्रह किया है। वहीँ उजियारपुर C.O ने कहा कि मृतकों के पिता व माता का बैंक अकाउंट डिटेल्स अभी तक प्राप्त नहीं हुआ है। वहीँ बैंक एकाउंट्स डिटेल्स प्राप्त होते ही अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी।
वहीँ पीड़ित परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना देने वालो में राजद जिलाध्यक्ष विनोद कुमार राय, पूर्व विधायक अशोक प्रसाद वर्मा, रालोसपा जिलाध्यक्ष अनंत कुशवाहा, राजद जिला प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर, राजद नेता मो० आसिफ एकबाल, मो० वशीर अहमद , ओमप्रकाश यादव तथा नवीन महतो इत्यादि लोग मौजूद थे।