सुशाशन सकरकर की उड़ी धज्जिया,दलित परिवार की बेटी की पैसा के अभाव में हुई मौत

 


रंजीत कुमार

गुरुवा,गया : प्रखण्ड क्षेत्र के इटवां, जगरनाथपुर मे बिते दिन राम विलास पासवान के सोलह वर्षीय पिंकी कुमारी की मौत जौनडिस बिमारी के चलते हो गई।मृतका के परिजनो का रो ,रो कर बुरा हाल है।
इस सबंध मे मृतका के पिता राम विलास पासवान ने बताया कि मृतक पिंकी कुमारी को कुछ दिनो से जौनडिस बिमारी के शिकायत थी , स्थानीय सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र गुरुआ मे ईलाज हो रहा था। लेकिन इधर लॉक डाउन होजाने से यहां के डाक्टरटर के करोना के देख-रेख मे चले जाने के कारण उसे इलाय सही तरिके से नही हो पायी।
उन्होने यह भी बताया कि घर मे पैसा नही रहने के कारण प्राइवेट डॉक्टर से इलायज नहीं हो सका इसी कारण बेटी की जान चली गयी ।
मृतक पिंकी कुमारी के पिता राम विलास पासवान मजदुर का काम करके अपने पांच परिवार को भरन पोषन कर रहे थे।


लेकिन लॉक डाउन हो जाने से बाहर काम बंद हो जाने से घर मे भुखमरी की स्थिती आ चुकी थी। उन्होने स्थानिय अधिकारीयों से इस विषम परिस्थती मे मदत की गुहार लगायी है ।इधर इसकी सुचना पाकर वसपा के विधानसभा उपाध्यक्ष एवं युवा नेता अनिल पासवान ने घटना स्थल पर पहुंचकर पिड़ीत परिजनो को इस संकट की घड़ी मेबसुझ-बुद के साथ हिम्मत से काम लेने की बात कही,
उन्होने बिहार के मुख्यमंत्री नितिश कुमार से इस असहाय गरिब परिवार को इस संकट की स्थिती मे मुआवजा राशी देने की माग की तथा स्थानिय प्रखण्ड पदाधिकारी व सिओ से भी इस गरिब असहाय परिवार को प्रखण्ड स्तर से मुआवजा राशी देने की बात कही ।
इस मौके पर राज कुमार पासवान,मानव वादी मोर्चा व वसपा के विधानसभा प्रभारी राघवेन्द्र नारायन यादव समेत बड़ी संख्या मे लोग मौजुद थे।

Related Articles

Back to top button