कृषि अधिनियम बिल के विरोध में विपक्षी पार्टियों ने किया चक्का जाम।।

जेटी न्यूज

घोड़ासहन पूर्वी चम्पारण:
केंद्र सरकार द्वारा लायी गयी कृषि अधिनियम बिल के विरोध में जन अधिकार पार्टी व राजद कार्यकर्ताओ ने जाम कर सरकार से कृषि अधिनियम बिल को रद्द करने की मांग की,जिसमे विपक्षी पार्टियों का भी समर्थन मिला ,किसान बिल को लेकर जाप के प्रदेश सचिव सह ढाका विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी अभिजीत सिंह ने कहा की दो माह से देश के किसान कड़ाके की ठंड में कृषि बिल को रद्द करने की मांग को लेकर शांतिपूर्ण आंदोलन कर रहे है लेकिन सरकार द्वारा किसानों के मांग को मानने के बजाय उनके आंदोलन को समाप्त करवाने के पीछे पड़ी हुई है ,श्री सिंह ने कहा कि एक तरफ सरकार किसानों के ऊपर जबरदस्ती गलत काननू थोप रही है वही वर्षों पुरानी रीगा चीनी मिल को बंद कर दी गयी है जिससे साबित होती है कि केंद्र और बिहार की एनडीए सरकार किसान विरोधी है ,

वही इन्होंने ने कहा कि जाप सुप्रीमो पप्पू यादव जो सबसे पहले कृषि अधिनियम बिल का विरोध मजबूती से कर रहे है ,चक्का जाम में जन अधिकार पार्टी के छात्र जिलाध्यक्ष आकाश सिंह,राजद के महंत विनोद दास,युवा राजद के अमित यादव,मोहन राय, बिजली राय, राजू साह, मिठू कुमार, सौरभ कुमार ,रोहित कुमार,तबरेज सैफी, अरमान सैफी, राजकपूर कुमार,निशांत कुमार ,लक्ष्य सिंह सहित अन्य कार्यकताओ ने का समर्थन किया।।

Related Articles

Back to top button