उदय शंकर प्रसाद जिला योजना पदाधिकारी द्वारा सूचना प्रेषित
उदय शंकर प्रसाद जिला योजना पदाधिकारी द्वारा सूचना प्रेषित
समस्तीपुर: उदय शंकर प्रसाद , जिला योजना पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र समस्तीपुर का पत्रांक- 142 दिनांक 20.04.2023 के आलोक में आज दिनांक 22.05.2023 को कौशिक कुमार सिन्हा, सहायक प्रबंधक (योजना), जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र, समस्तीपुर द्वारा रामप्रवेश सिंह, अवर योजना पदाधिकारी, समस्तीपुर की उपस्थिति में पंचायत- धनहार प्रखण्ड वारिसनगर, समस्तीपुर में जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र समस्तीपुर में संचालित योजना यथा बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना एवं कुशल युवा कार्यक्रम योजना के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई एवं योजना का लाभ लेने हेतु प्रेरित किया गया। काउंसिलिंग स्थल पर 76 छात्र / छात्रा उपस्थित थे जिसमें से 40 छात्रों ने ऑफलाईन फॉर्म भरा। जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र समस्तीपुर में दिनांक 22.052023 एवं 23.05.2023 को +2 श्री कृष्ण उच्च विद्यालय जितवारपुर,
समस्तीपुर का. दिनांक 23.05.2023 एवं 24.05.2023 को मोडेल इन्टर विद्यालय, समस्तीपुर का. दिनांक- 25.05.2023 एवं 26.05.2023 को समस्तीपुर कॉलेज, समस्तीपुर का दिनांक-27 05. 2023 को +2 संत कबीर उ०वि० हरिशंकरी, समस्तीपुर का दिनांक- 29.05.2023 एवं 30.05. 2023 को संत कबीर इंटर महाविद्यालय, समस्तीपुर का एवं दिनांक 31.05.2023 को मिल्लत एकेडमी, समस्तीपुर के इंटर पास छात्र / छात्राओं को प्रमाण-पत्र का वितरण किया जा रहा है जिसमें मैट्रिक उतीर्ण होने का प्रमाण-पत्र, आधार कार्ड, आवासिय प्रमाण-पत्र, बैंक पासबुक, एक पासपोर्ट साईज फोटो एवं मोबाईल फोन के साथ इंटर पास छात्र/छात्राओं को स्वयं उपस्थित होना अनिवार्य है। ये कार्यक्रम आगे भी जारी रहेगा।