अश्वनी कुमार अनुमंडल कृषि पदाधिकारी ने किया खाद दुकानों का निरीक्षण जे टी न्यूज़

सुपौल: सदर प्रखंड के खाद दुकानों का निरीक्षण अश्वनी कुमार ,अनुमंडल कृषि पदाधिकारी ,सुपौल के द्वारा किया गया ।जिसमें कृषि विभाग द्वारा जारी दिशा निर्देश के आलोक में उर्वरक में जीरो टॉलरेंस का कठोरता पूर्वक अनुपालन के उद्देश्य से अश्वनी कुमार ,अनुमंडल कृषि पदाधिकारी,सुपौल द्वारा सुपौल सदर प्रखंड अंतर्गत दो उर्वरक विक्रेताओं का निरीक्षण किया गया। जिसमे मैसर्स राम ट्रेडर्स सुपौल प्रोपराइटर रामानंद कुमार का निरीक्षण के क्रम में यूरिया डीएपी m.o.p. एवं खाद को निर्धारित मूल्य पर बेचने हेतु निर्देश दिया गया। विक्रेता के द्वारा पंजी में पाई गई । त्रुटियो को ठीक करने हेतु निर्देश दिया गया ।एक अन्य दुकानदार राघव खाद बीज भंडार कर्णपुर सुपौल राजकुमार सहनी का निरीक्षण किया गया ।उनके द्वारा संधारित अन्य भंडार एवं वितरण पंजी में भिन्नता पाई गई. जिसके के लिए स्पष्टीकरण पूछा गया। अनुमंडल कृषि पदाधिकारी अश्वनी कुमार के द्वारा बताया गया उर्वरक काफी मात्रा में उपलब्ध है। किसानों को किसी प्रकार की परेशानी नही होगी। सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति का कठोरता से पालन किया जा रहा है।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button