एक तो कोरोना संक्रमण का संकट ऊपर से सर से आशियाना छीन गया।

जेटी न्यूज

नरकटियागंज(प.च): नरकटियागंज प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत राज बरवा बरौली के बरवा बरौली नहरिया टोला में शाम को 6:30 बजे के आस पास एक घर पर बिजली का तार गिरने से आग लग गई जिससे देखते ही देखते 6घरों को आग के लपटों ने आगोश में ले लिया, जिससे ये घर जलकर राख हो गए,आग बुझाने के क्रम में दो लोग भी हल्का झुलस गए।
जली हुई प्रत्येक घर में लाखों से ज्यादा की सामानो कि क्षति हुई है इस आगलगी से सभी घर के लोग तत्काल सड़क पर आ गए हैं और भगवान भरोसे ही है,सारा सामान आंटा,चावल, दाल गेहूं रुपया पैसा जेवर वगैरह सब इस घटना में एक झटके में स्वाहा हो गया,जब पूरा घर की जलकर राख हो गया है तो यूं समझ लीजिए कि कुछ भी नहीं बचा,पीड़ितों ने सरकार से मांग की है कि अनलोगों को र
तत्काल राशन पानी और साथ ही रहने के घर का इंतजाम हो,जो बनसके लाभ मिले।क्योंकि रोड अभी ये परिवार को सिर छुपाने की और पापी पेट भरने की सबसे पहले दरकार है,इस घटना में फायर ब्रिगेड की टीम ने भी काफी तत्परता दिखाई ,जब तक वो पहुंची तब तक ग्रामीणों ने भी आगे बुझाने में कोई कसर नहीं छोड़ा,फिर फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया लेकिन अफसोस की बात है कि फायर ब्रिगेड की मेहनत भी उस वक्त बेकार ही समझी जाएगी क्योंकि सब कुछ जलकर राख हो चुका था ।
इस घटना में हलीम मियां,सलीम मियां पिता अलिशर मियां पक्का और फूस मकान, ऐनुल मियां ,सैनुल मियां बबलू मियां पिता सुल्तान मियां ,
महमूद मियां पिता इशाक मियां ।
रमज़ान मियां पिता स्वर्गीय इस्लाम मियां ,अशरफ मियां पिता मंसूर मियां । मौलादिन मियां पिता स्वर्गीय शफीक मियां ये लोग इस घटना में घर से बेघर हो चुके है।

Related Articles

Back to top button