कुलपति प्रो0 एस0पी0 सिंह ने विश्वविद्यालय के स्नातक द्वितीय वर्ष की प्रतिष्ठा,आनुषांगिक विषयों की परीक्षा कार्य सफलतापूर्वक निष्पादित होने पर की प्रसन्नता व्यक्

कुलपति प्रो0 एस0पी0 सिंह ने विश्वविद्यालय के स्नातक द्वितीय वर्ष की प्रतिष्ठा,आनुषांगिक विषयों की परीक्षा कार्य सफलतापूर्वक निष्पादित होने पर की प्रसन्नता व्यक्
जे टी न्यूज़, दरभंगा

ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 एस0पी0 सिंह ने विश्वविद्यालय के स्नातक द्वितीय वर्ष (सत्र 2019-2022) की प्रतिष्ठा एवं आनुषांगिक विषयों की परीक्षा कार्य सफलतापूर्वक निष्पादित होने पर प्रसन्नता व्यक्त की है। इस कार्य में सहयोग करने वाले विश्वविद्यालय परीक्षा विभाग के सभी अधिकारीगण, जिला नोडल पदाधिकारीगण एवं टीम के अन्य शिक्षक एवं गैर-शिक्षक सदस्यों के कार्यों पर संतोष व्यक्त किया है। इस संदर्भ में एक नये प्रयास के रूप में कुलपति द्वारा स्नातक के परीक्षाओं सहित अन्य सभी परीक्षाओं के क्रियान्वयन एवं सफल आयोजन हेतु देख-रेख करने के लिए एक समिति का भी गठन किया गया है।

जिसमें प्रो0 बी0एस0 झा, संकायाध्यक्ष, विज्ञान संकाय; प्रो0 अरूण कुमार सिंह, विभागाध्यक्ष, स्नातकोत्तर भौतिकी विभाग; प्रो0 अशोक कुमार मेहता, निदेशक, दूरस्थ शिक्षा निदेशालय एवं डॉ0 अवनी रंजन सिंह, एसोसिएट प्रोफेसर, अर्थशास्त्र विभाग, सी0एम0 कॉलेज, दरभंगा सदस्य है। इस कोरोना काल में लाखों छात्रों की परीक्षा का आयोजन एक चुनौतीपूर्ण कार्य है। विश्वविद्यालय की टीम इस चुनौती पर पूरी तरह खरा उतरा है। परीक्षा कार्य के सफल और निर्विघ्न समापन पर सभी संबंधित छात्र- छात्राएं, शिक्षक, प्रधानाचार्यगण, विश्वविद्यालय पदाधिकारीगण, शिक्षकेतर कर्मचारीगण बधाई के पात्र है। छात्रहित में इसी तत्परता से समस्त अकादमिक और अन्य कार्यों को मूर्तरूप देने का आह्वान किया जाता है। कुलपति द्वारा सफल परीक्षा आयोजन पर समस्त महाविद्यालय के प्रधानाचार्यों सहित स्नातक द्वितीय वर्ष के सभी छात्र/छात्राओं को सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में परीक्षा संपन्न कराने हेतु शुभकामनाएँ दी गयी। साथ ही उक्त मोनीटरिंग समिति के सभी सदस्यों का कुलपति ने आभार व्यक्त किया।

Related Articles

Back to top button