10 साल की बच्ची से दुष्कर्म और मौत पर फूटा आक्रोश
अररिया में आम आदमी पार्टी का मौन मार्च, नीतीश सरकार पर गंभीर आरोप
10 साल की बच्ची से दुष्कर्म और मौत पर फूटा आक्रोश / अररिया में आम आदमी पार्टी का मौन मार्च, नीतीश सरकार पर गंभीर आरोप
जे टी न्यूज, अररिया:
मुजफ्फरपुर में 10 वर्षीय मासूम बच्ची से दुष्कर्म और इलाज के अभाव में हुई मौत को लेकर आम आदमी पार्टी ने मंगलवार की देर शाम अररिया में आक्रोश मार्च निकाला। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राकेश कुमार यादव के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे और सरकार की संवेदनहीनता के खिलाफ मौन जुलूस निकाला। आप के प्रदेश अध्यक्ष राकेश कुमार यादव ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा स्थल पर आयोजित सभा में कहा, “यह घटना केवल एक बच्ची की मौत नहीं, बल्कि बिहार की कानून व्यवस्था और स्वास्थ्य तंत्र की मौत है। बच्ची घंटों एंबुलेंस में तड़पती रही, लेकिन सरकारी अस्पताल की संवेदनहीनता ने उसकी जान ले ली।” उन्होंने नीतीश सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि एनडीए महादलितों के नाम पर केवल वोट बैंक की राजनीति करता है, जबकि जमीनी स्तर पर उनकी कोई सुध नहीं ली जाती।आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता चंद्र भूषण ने कहा, “बिहार में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं बची। रोज़ अपराध, बलात्कार और हत्याएं हो रही हैं, लेकिन सरकार आंखें मूंदे बैठी है।” इस दौरान जनसंपर्क यात्रा के बाद शांतिपूर्वक आक्रोश मार्च निकाला गया, जिसमें कार्यकर्ताओं ने बैनर के साथ पूरे शहर में चुपचाप प्रदर्शन किया। मार्च में प्रदेश महासचिव केशव किशोर प्रसाद, जिला प्रभारी राकेश कुमार बहरदार, महिला सचिव बबीता समेत बड़ी संख्या में महिला कार्यकर्ता और नेता शामिल रहीं। आम आदमी पार्टी ने इस जघन्य घटना के खिलाफ प्रदेशभर में आंदोलन का ऐलान करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से तत्काल इस्तीफे की मांग की है।



