सुपौल बाढ़ प्रभावित जिला है चौकसी के साथ विकास कामों पर रहेगी नजर – जिलाधिकारी
सुपौल बाढ़ प्रभावित जिला है चौकसी के साथ विकास कामों पर रहेगी नजर – जिलाधिकारी 
जे टी न्यूज, सुपौल: सुपौल के नए जिलाधिकारी सावन कुमार ने पदभार ग्रहण किया। सुपौल :– जिले के नए जिलाधिकारी सावन कुमार ने आज पदभार ग्रहण किया , जहां उन्होंने अपने पूर्ववर्ती जिलाधिकारी कौशल कुमार से पदभार ग्रहण किए, उन्हें दरभंगा का डीएम बनाया गया है। सावन कुमार जिलाधिकारी सुपौल ने कहा की सुपौल में वार्ड प्रभावित इलाकों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी वहीं सुपौल अररिया रेल कार्य को तीव्र गति से करने में पूरी सहयोग जिला प्रशासन की रहेगी उन्होंने कहा कि सुपौल में विकास की बेहतरीन कार्य हुई है और भी जो कार्य आगे करनी है उसको बेहतरीन तरीके से करवाया जाएगा। आगे विधानसभा चुनाव है उसकी भी तैयारी की जाएगी एवं सरकार की जो भी योजनाएं हैं आमजनों के बीच सुलभ तरीका से उसका क्रियान्वन किया जाएगा।
