बिहार में बड़े बदलाव की ओर कदम—8 जून को आरा में होगी ‘नव संकल्प महासभा’
"बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट" के संकल्प के साथ जुटेंगे हज़ारों लोग, पंकज कर्ण ने किया आमंत्रण
बिहार में बड़े बदलाव की ओर कदम—8 जून को आरा में होगी ‘नव संकल्प महासभा’ / “बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट” के संकल्प के साथ जुटेंगे हज़ारों लोग, पंकज कर्ण ने किया आमंत्रण
जे टी न्यूज,आरा :
बिहार के विकास और नये राजनीतिक विमर्श को आधार देने वाली ऐतिहासिक “नव संकल्प महासभा” आगामी 8 जून 2025 (रविवार) को बाबू वीर कुंवर सिंह स्टेडियम, रमना मैदान, आरा में आयोजित होने जा रही है। यह महासभा बिहार के भविष्य की दिशा तय करने वाली एक निर्णायक पहल मानी जा रही है।इस अवसर पर कलम जीबी प्रकोष्ठ के मीडिया प्रभारी पंकज कुमार कर्ण (भभुआ) ने राज्यभर के नागरिकों, युवाओं, किसानों और समाज के सभी वर्गों से अपील करते हुए कहा:बदलाव कोई चमत्कार नहीं, बल्कि जागरूकता और जनसहभागिता का परिणाम होता है। बिहार को अब पुराने ढर्रे से नहीं, नए विश्वास और नव संकल्प से आगे ले जाना है। “नव संकल्प महासभा का उद्देश्य :-यह महासभा ‘बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट’ के मूल मंत्र के साथ राज्य के नव निर्माण की दिशा में एक संगठित जनआंदोलन के रूप में देखी जा रही है। इसमें— युवाओं को रोजगार परक नीति से जोड़ना
कृषि, शिक्षा और स्वास्थ्य में व्यापक सुधार की रणनीति
संविधानिक मूल्यों, सामाजिक न्याय और आर्थिक विकास के बीच संतुलन
गांव से लेकर राजधानी तक समान अवसर और सम्मान की गारंटी
जैसे मुद्दों को जनता के समक्ष रखा जाएगा।
एक नई विकास यात्रा की शुरुआत :- आयोजन समिति ने बताया कि यह महासभा बिहार में राजनीतिक सोच और नेतृत्व शैली में आमूलचूल बदलाव की प्रतीक होगी। यहां हज़ारों की संख्या में जनभागीदारी की संभावना है। कार्यक्रम विवरण
🗓 तारीख: 8 जून 2025, रविवार
🕐 समय: दोपहर 01:00 बजे
📍 स्थान: बाबू वीर कुंवर सिंह स्टेडियम, रमना मैदान, आरा
निमंत्रण: आइए, परिवर्तन के भागीदार बनें : – सुरेन्द्र ठाकुर ने राज्यवासियों से आग्रह करते हुए कहा “यह सिर्फ एक सभा नहीं, बल्कि बिहार के नव भविष्य की नींव रखने का क्षण है। आइए, हाथ से हाथ जोड़ें और एक समृद्ध, स्वाभिमानी, शिक्षित और न्यायपूर्ण बिहार के लिए संकल्प लें।”


