संगीत विशारद के छात्र भी हो सकते है स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के मतदाता – राम नंदन, शीघ्र करें आवेदन


कार्यालय, जेटी न्यूज
बेगूसराय। लोकतंत्र में मतदान का अधिकार जनता का सबसे सबल हथियार है । अपने इस अधिकार का उपयोग कर लोग समझ और देश में अपने मनोनुकूल परिवर्तन ला सकते है । बिहार विधान परिषद् के लिए दरभंगा स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से प्रत्याशी राम नंदन सिंह ने समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी और बेगूसराय जिला के स्नातक उत्तीर्ण लोगों से अपील करते हुए कहा कि संगीत विशारद एवं संगीत प्रभाकर की उपाधि प्राप्त लोग भी वोटर बन सकते हैं।

अभी ऑनलाइन वोटर बनने की प्रक्रिया जारी है । वैसे स्नातक जो किसी कारणवश फॉर्म भरकर अपना वोटर रजिस्ट्रेशन नहीं करवा सके थे, उनके लिए वोटर बनने का यह एक सुनहरा मौका है । ज्ञातब्य है कि दरभंगा स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत बेगूसराय, समस्तीपुर, मधुबनी और दरभंगा जिला है । इन सभी जिला के निवासी सभी स्नातक जिनका रिजल्ट 01-11-2016 के पहले घोषित हो चुका है, वे वोटर बन पाने की पात्रता रखते है ।
ऑनलाइन वोटर बनने के लिए निम्नलिखित कागजात की आवश्यकता है :-

१. पासपोर्ट साइज का फोटो
२. स्नातक का मूल या अंक प्रमाण पत्र की फोटो कॉपी
३. आधार कार्ड या वोटर कार्ड
४. मोबाइल नंबर
5. आपका signature
इच्छुक स्नातक उपर्युक्त कागजात की छाया प्रति व्हाट्सप्प के जरिये मोबाइल नंबर 7546997744 पर भेज सकते है, जहां से अतिशीघ्र उनका वोटर रजिस्ट्रेशन कर दिया जायेगा l

Related Articles

Back to top button