दलित बच्ची दुष्कर्म व मौत के मामले को लेकर सीपीएम ने मुख्यमंत्री का पुतला फूंका

दलित बच्ची दुष्कर्म व मौत के मामले को लेकर सीपीएम ने मुख्यमंत्री का पुतला फूंकाजे टी न्युज, सहरसा :
भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी सीपीएम के राज्य व्यापी आहवान पर मुजफ्फरपुर कुढ़नी के नाबालिग बच्ची साथ रेप और उनकी दर्दनाक मौत के विरोध में सहरसा माकपा जिला कमेटी के बैनर झंडा तले सहरसा शहर सहित विभिन्न प्रखंडों में मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया।
शारदा नगर पार्टी कार्यालय से मुख्यमंत्री का पुतला लिए प्रतिरोध मार्च निकालते पार्टी कार्यकर्ताओं ने लूट अपहरण हत्या बालात्कार कराने वाली सरकार शर्म करो, मुजफ्फरपुर कुढ़नी दलित बच्ची के साथ दुष्कर्म व पीएमसीएच की लापरवाही उपरांत मौत के लिए दोषी बिहार सरकार जबाब दो, दुष्कर्मियों को फांसी की सजा दो, स्वास्थ्य मंत्री इस्तीफा दो, बिहार सरकार मुर्दाबाद आदि गगनचुंबी नारा लगाते चांदनी चौक शहीद स्मारक के पास मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया गया। पुतला दहन कार्यक्रम बाद पार्टी जिला मंत्री रणधीर यादव ने कहा बिहार में महाजंगलराज कायम हो गया है। आम नागरिक सुरक्षित नहीं है। नित्य लूट अपहरण हत्या बालात्कार बिहार का पर्याय बन गया है। बिहार सरकार बेशर्म हो गई है। मुजफ्फरपुर कुढ़नी में दलित बच्ची के साथ दुष्कर्म उपरांत बेहतर इलाज के लिए पटना पीएमसीएच ले जाने के बाद चार घंटे तक बेड खाली नहीं का बहाना बना कर पीड़ित बच्ची को तड़पते छोड़ मौत के छोड़ना बिहार सरकार और अस्पताल प्रशासन की खुल्लम खुल्ला लापरवाही को दर्शाता है। इस लापरवाही की जिम्मेदारी लेते स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय को इस्तीफा दे देना चाहिए। पर सरकार के कानों पर जूं तक नहीं रेंगती है। बिहार की सरकार आम जनता के दुख दर्द से कोसों दूर हो गई है ऐसे सरकार को धक्का देकर बाहर करने की जरूरत है। पुतला दहन कार्यक्रम में पार्टी नेता कामरेड नसीमुद्दीन, कामरेड मनोज शर्मा, कामरेड नसीम मिस्त्री, मोहम्मद मकसुद, मोहम्मद सलीम, मोहम्मद सोनू, मोहम्मद सत्तार आदि नेता मुख्य रूप से भाग लिये।

Related Articles

Back to top button