दहेज प्रताड़ना का मामला – पति के इशारे पर मां और भाई ने की पत्नी और बच्चों की पिटाई

दहेज प्रताड़ना का मामला – पति के इशारे पर मां और भाई ने की पत्नी और बच्चों की पिटाई जे टी न्यूज, अंगारघाट (समस्तीपुर):
समस्तीपुर जिले के अंगारघाट थाना क्षेत्र के सुपौल गांव (वार्ड संख्या-07) से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां पति के कहने पर उसकी मां और भाई ने मिलकर पत्नी व बच्चों को बेरहमी से पीटा और घर से निकाल दिया। पीड़िता बबीता कुमारी, पत्नी अमरेन्द्र कुमार यादव, ने महिला थाना में न्याय की गुहार लगाई है।पीड़िता बबीता कुमारी की शादी वर्ष 2009 में हिन्दू रीति-रिवाज के अनुसार अमरेन्द्र कुमार यादव से हुई थी। विवाह के कुछ समय बाद ही बबीता को एक पुत्र (अरमान कुमार) और एक पुत्री (लाडली कुमारी) पैदा हुए। बबीता के अनुसार, शादी के लगभग एक साल बाद से ही पति अमरेन्द्र दहेज की मांग को लेकर मारपीट करने लगे और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगे।बबीता ने बताया कि उनके पति नशे की हालत में अक्सर मारपीट करते हैं और जान से मारने की धमकी देते हैं। इतना ही नहीं, सास ललिता देवी और देवर वीरेन्द्र यादव भी उसके साथ मारपीट में शामिल रहते हैं। हाल ही की घटना में उसके मासूम बेटे को दादी और चाचा ने मिलकर घर से घसीट कर बाहर फेंक दिया, और आसपास कोई भी मदद के लिए आगे नहीं आया।बबीता की शिकायत पर महिला थाना पहुंची है, और अब देखना यह है कि पुलिस प्रशासन इस संवेदनशील मामले में क्या संज्ञान लेता है। पीड़िता ने सुरक्षा, न्याय और दोषियों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

Related Articles

Back to top button