अररिया पुलिस को बड़ी सफलता टॉप-10 इनामी अपराधी मो. मुस्तफा उर्फ फिच्चा और मो. शुभान मियाँ गिरफ्तार

अररिया पुलिस को बड़ी सफलता टॉप-10 इनामी अपराधी मो. मुस्तफा उर्फ फिच्चा और मो. शुभान मियाँ गिरफ्तार

जे टी न्यूज, अररिया :
अररिया पुलिस ने मंगलवार को एक बड़ी कामयाबी हासिल की जब जिले के टॉप-10 इनामी अपराधियों में शामिल 50,000 रुपए के इनामी मो. मुस्तफा उर्फ फिच्चा उर्फ पिच्चुआ उर्फ उस्मान और 25,000 रुपए के इनामी मो. शुभान मियाँ को बरदाहा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तारी के समय दोनों के पास से 10.2 किलोग्राम मादक पदार्थ (गांजा) और एक अपाचे मोटरसाइकिल (BR38AL-1823) बरामद की गई।

गुप्त सूचना पर हुआ एक्शन, एसडीपीओ के नेतृत्व में बनी स्पेशल टीम

जानकारी के अनुसार, दोनों अपराधियों के बरदाहा थाना क्षेत्र में सक्रिय होने की गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी।
इस पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, अररिया के नेतृत्व में एक विशेष छापेमारी दल गठित किया गया, जिसमें थानाध्यक्ष बरदाहा, पलासी, बैरगाछी, सिकटी तथा तकनीकी शाखा के अधिकारी शामिल थे।
पोखरिया के पास संयुक्त कार्रवाई के तहत यह गिरफ्तारी की गई।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान इस प्रकार है:

1. मो. मुस्तफा उर्फ फिच्चा उर्फ पिच्चुआ उर्फ उस्मान

पिता: स्व. मो. सनीफ

निवासी: टप्पु टोला, वार्ड संख्या-09, थाना जोगबनी, जिला अररिया

इनामी राशि: ₹50,000

कई थानों में गंभीर आपराधिक मामलों में वांछित

2. मो. शुभान मियाँ

पिता: स्व. खटरू मियाँ

निवासी: टप्पु टोला, थाना जोगबनी, जिला अररिया

इनामी राशि: ₹25,000

नशा तस्करी, अपराध और फरारी के कई मामलों में नामजद

बरामद सामान:

10.2 किलोग्राम गांजा जैसा मादक पदार्थ

एक अपाचे मोटरसाइकिल (नं. BR38AL-1823)

कानूनी कार्रवाई:

इस संबंध में बरदाहा थाना कांड संख्या – 39/25, दिनांक – 09.06.2025 को धारा 08/20 (बी)(ii)(B), NDPS Act के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज कर विधिक कार्रवाई जारी है।

अररिया पुलिस की सक्रियता से अपराधियों में खौफ

अररिया पुलिस की यह कार्रवाई न केवल मादक पदार्थों की तस्करी पर करारा प्रहार है, बल्कि यह दर्शाता है कि जिला प्रशासन अपराधियों को किसी भी कीमत पर बख्शने के मूड में नहीं है।
इन इनामी अपराधियों की गिरफ्तारी ने साफ कर दिया है कि कानून से बचना अब नामुमकिन है।

Related Articles

Back to top button