कांग्रेस का राज्य स्तरीय धरना-प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजित
कांग्रेस का राज्य स्तरीय धरना-प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजित 
जे टी न्यूज, खगड़िया: वृहस्पतिवार को बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के तत्वावधान में राज्य स्तरीय धरना-प्रदर्शन कार्यक्रम के तहत खगड़िया जिला कांग्रेस कमिटी द्वारा जिला अध्यक्ष डाॅo अविनाश कुमार अविनाश के नेतृत्व में दर्जनों की संख्या में रोजगार कार्यालय जिला नियोजनालय,बलुआही, खगड़िया के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया,जिला अध्यक्ष डाॅo अविनाश कुमार अविनाश ने कहा कि आज बिहार में शिक्षित बेरोजगारो की संख्या में काफी बढ़ोतरी हुई है,बेरोजगारी के कारण बिहार से बेरोजगारों का पलायन हो रहा है,युवा बेरोजगार सड़कों पर भटक रहें हैं,लेकिन केन्द्र की मोदी सरकार एवं बिहार में नीतीश सरकार इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है,इस बढ़ती बेरोजगारी के कारण युवाओं में निराशा है,सरकारी बेरुखी के खिलाफ कांग्रेस पार्टी खगड़िया जिला मुख्यालय के जिला नियोजनालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन और सरकार के विरुद्ध जनआंदोलन का आगाज किया,उन्होंने कहा कि यदि सरकार रोजगार देने में सक्षम नहीं है,तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अविलंब इस्तीफा दे,और सत्ता से बाहर हो।एआईसीसी के राष्ट्रीय सचिव डाॅo चंदन यादव धरना-प्रदर्शन में उपस्थित हुए उन्होंने कहा कि आज पूरे देश में बेरोजगारी बड़ी समस्या है,केन्द्र की मोदी सरकार 2014 में सरकार बनने से पूर्व लोकसभा चुनाव के दौरान वादा किया था,
कि भाजपा की सरकार बनने पर केन्द्र सरकार हर साल शिक्षित बेरोजगार युवाओं को दो करोड़ नौकरी देगें,आज मोदी सरकार के 11 साल के कार्यकाल में दो करोड़ भी नौकरी नहीं दे पाए,मोदी सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हो चुकी है,तथा केन्द्र सरकार एवं राज्य के नीतीश सरकार के वादा खिलाफी के विरुद्ध जनआंदोलन कर उखाड़ फेंकने के लिए सदन से सड़क तक संघर्ष जारी रहेगा। पूर्व जिला अध्यक्ष कुमार भानु प्रताप उर्फ गुड्डू पासवान ने भी देश एवं राज्य में बेरोजगारी को लेकर एनडीए सरकार पर जमकर हमला बोला और कहा कि आज देश में बेरोजगारी चरम पर है,पढ़े लिखे शिक्षित युवा बेरोजगार नशे का शिकार होकर डिप्रेशन में है,कांग्रेस पार्टी इसको लेकर काफी गंभीर है,हमारे नेता विपक्ष राहुल गांधी ने सदन में कई बार इस मुद्दे को उठा चुके है,लेकिन अभिमान में चुर मोदी सरकार देश में बेरोजगारी के मुद्दे पर कुछ बोलने को तैयार नहीं है।धरना-प्रदर्शन में बिहार ओबीसी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अनुराग चंदन,जिला कार्यकारी अध्यक्ष राजकिरण ठाकुर,खगड़िया विधानसभा प्रभारी मानक सेन,बेलदौर विधानसभा प्रभारी आदर्श प्रजापति,रौशन सिंह,खगड़िया विधानसभा पूर्व प्रत्याशी प्रीति वर्मा,कांग्रेस नेता अजय ठाकुर,सूर्यनारायण वर्मा,जिला प्रवक्ता अरुण कुमार अधिवक्ता,प्रदेश डेलिगेट उदय यादव,जिला सचिव राजीव उर्फ गुड्डू,प्रमोद राय, युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष नवीन कुमार,एससी जिला अध्यक्ष पप्पू कुमार पासवान,ओबीसी प्रदेश महासचिव संजय गुप्ता, ओबीसी जिला अध्यक्ष मनोज कुमार,खगड़िया सदर प्रखंड अध्यक्ष मनोज चौधरी, नगर अध्यक्ष रौशन चंद्रवंशी,अलौली प्रखंड अध्यक्ष प्रवीण कुमार पंकज,गोगरी प्रखंड अध्यक्ष रविन्द्र चौरसिया,कार्यालय मंत्री अवनी कुमार, कांग्रेस नेता सुनील कुमार सिंह,विनोद राम,रुपेश पटेल,मोहित यादव,विवेकानंद सिंह, मोo गुलजार,फूलचन्द्र यादव,देवानंद ठाकुर आदि उपस्थित थे।
