आज खुलेगा प्रत्याशियों के भाग्य का पिटारा

 

 

जेटी न्यूज़

मोतिहारी।पु0च0

आज खुलेगा प्रत्याशियों के भाग्य का पिटारा। जहां बिहार विधान सभा को लेकर पूर्वी चंपारण में दो चरण में मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुआ l वही चुनाव आयोग की कुशल निर्देशन कि आलोक में जिला प्रशासन की सक्रियता के कारण बिहार विधानसभा चुनाव शांतिपुर संपन्न हुआ था। वही 3 नवंबर को एवं अंतिम चरण पूर्वी चंपारण के 6 सीट पर शनिवार 7 नवंबर को मतदान संपन्न हुआ।जिला प्रशासन सुरक्षा को लेकर काफी सक्रिय हैl जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक लगातार मतगणना स्थल का निरीक्षण कर जायजा ले रहे हैं lवही पूर्वी चंपारण के 12 विधानसभा चुनाव को लेकर तीन जगहों पर मतगणना स्थल बनाया गया हैl शहर में स्थित मुंशी सिंह महाविद्यालय, एलएनडी एवं जिला स्कूल में मतगणना केंद्र बनाया गया है lवही मुंशी सिंह महाविद्यालय में हरसिद्धि, गोविंदगंज ,मधुबन, रक्सौल ,सुगौली, नरकटिया विधानसभा का मतगणना केंद्र बनाया गया है।वहीं एलएनडी कॉलेज में केसरिया ,कल्याणपुर, पिपरा का विधानसभा मतगणना केंद्र बनाया गया हैl वहीं जिला स्कूल में है कि चिरैया, ढाका का मतगणना केंद्र बनाया गया है lवही हरसिद्धि विधानसभा क्षेत्र में 385 मतदान केंद्र बनाए गए थे lवही गोविंद गंज में 388 मतदान केंद्र बनाए गए थे lमधुबन में 374 मतदान केंद्र बनाए गए थे lकेसरिया में 381 मतदान केंद्र बनाए गए थेl कल्याणपुर में 373 मतदान केंद्र बनाए गए थेl पिपरा में 485 मतदान केंद्र बनाए गए थे lरक्सौल में 390 मतदान केंद्र बनाए गए थे lसुगौली में 414, नरकटिया में 470 ,मोतिहारी में 454 ,चिरैया में 427, ढाका में 467 मतदान केंद्र बनाए गए थेl जिनका मतगणना होना है

Related Articles

Back to top button