अनुमंडलीय अस्पताल में आधारभूत सुविधाओं का घोर अभाव 

अनुमंडलीय अस्पताल में आधारभूत सुविधाओं का घोर अभाव 

जे टी न्यूज़, जयनगर :

जयनगर सीमावर्ती क्षेत्र के अनुमंडलीय अस्पताल मैं सिर्फ प्राथमिक इलाज किया जाता है। अस्पताल में आधारभूत सुविधाओं का घोर अभाव होने के कारण अक्सर मरीजों को रेफर कर दिया जाता है। अस्पताल परिसर में रात में सभी प्रकार के जांच बंद रहते हैं। मरीज को जांच के लिए बाहर या रेफर कर दिया जाता है। पूरे अस्पताल में दो सर्जन डाक्टर होने के बावजूद भी सिजेरियन डिलीवरी, एवं किसी प्रकार का ऑपरेशन नहीं की जाता है। अनुमंडलीय अस्पताल में महिला डाक्टर न होने के कारण नर्स के सहारे डिलीवरी करवाई जाती है। शनिवार की रात 11 बजे अस्पताल में एक डॉक्टर एक नर्सिंग स्टाफ एवं डिलीवरी करने के लिए चार नर्स मौजूद थी। वही वही ओपीडी में दिन के 2 बजे से सिर्फ 3 मरीज को देखा गया था। एवं रात के 11:00 बजे तक मात्र तीन डिलीवरी पेसेंट अनुमंडलीय अस्पताल में अपना इलाज करवा रही थी। डिलीवरी करवाने आए मरीजों के परिजनों ने बताया कि अस्पताल के द्वारा ठंड को देखते हुए कोई सुविधा नहीं दी जा रही है । उन्हें स्वयं अपना कंबल सहित अन्य सामान को लाना पड़ रहा है। जे टी न्यूज़ के द्वारा शनिवार के रात 11:00 बजे अस्पताल परिसर में जाने पर मौके पर डॉक्टर शैलेंद्र एक स्वास्थ्य कर्मी विनोद कुमार एवं प्रस्तुति विभाग में चार नर्स मौजूद थी।

Related Articles

Back to top button