छह वर्षीय मासूम आरव लापता परिजनों ने जताई अपहरण की आशंका

छह वर्षीय मासूम आरव लापता परिजनों ने जताई अपहरण की आशंका जे टी न्यूज, समस्तीपुर/उजियारपुर: उजियारपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत भगवानपुर देसुआ वार्ड संख्या 05 से एक 6 वर्षीय मासूम के लापता होने का मामला सामने आया है। बच्चे की मां चांदनी कुमारी ने उजियारपुर थाने में सनहा दर्ज कराते हुए अपहरण की आशंका जताई है। चांदनी कुमारी, जो मूल रूप से खगड़िया जिले के छोटी कोठिया गांव की निवासी हैं, विगत दो माह से अपने बहन -बहनोई — भगवानपुर देसुआ — में रह रही थीं। उनके अनुसार, 13 जून 2025 को दोपहर करीब 2 बजे उनका छोटा पुत्र आरव कुमार, उम्र 6 वर्ष, हरे रंग की टीशर्ट और नीले रंग की हाफ पैंट पहनकर दरवाजे के पास सोया हुआ था। उसी दौरान परिवार के अन्य सदस्य आंगन में कार्यों में व्यस्त थे। कुछ देर बाद जब उन्होंने आरव को बिछावन पर नहीं पाया, तो पूरे परिवार ने उसकी तलाश शुरू की, पर 24 घंटे बीत जाने के बावजूद आरव का कोई सुराग नहीं मिला।\ पीड़िता का कहना है कि उन्हें संदेह है कि किसी ने जान-बूझकर उनके और उनके रिस्तेदार वालों को परेशान करने की नीयत से उनके बेटे का अपहरण कर लिया है। परिजनों ने पुलिस से जल्द कार्रवाई कर बच्चे को सकुशल खोजने की गुहार लगाई है। साथ ही आरव की तस्वीर भी आवेदन के साथ पुलिस को दी गई है। अगर किसी को आरव कुमार के बारे में कोई जानकारी मिले तो तुरंत नजदीकी थाना से संपर्क करें।**

Related Articles

Back to top button