खगड़िया अंचल के बड़ेय बगरहा शाखा का सम्मेलन आयोजित

खगड़िया अंचल के बड़ेय बगरहा शाखा का सम्मेलन आयोजित

जे टी न्यूज, खगड़िया: खगड़िया अंचल के बड़ेय बगरहा शाखा का सम्मेलन वृंदावन ठाकुरबाड़ी के प्रांगण कां नीरज कुमार सिंह के अध्यक्षता में संपन्न हुई।सम्मेलन का उद्घाटन करते भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी खगड़िया जिला सचिव कां प्रभाकर प्रसाद सिंह ने कहा देश में मोदी सरकार में मजदूरों पर जुल्म अत्याचार बढ़ा है। महंगाई, बेरोजगारी से देश के आम जनता त्रस्त है। रोजगार के अभाव में नौजवान दर-दर का ठोकर खा रहे हैं लेकिन केंद्र की मोदी सरकार नौजवानों को रोजगार उपलब्ध करवाने में विफल साबित रही है। मोदी सरकार मनरेगा योजना को ठंडा वस्था में डालकर मजदूरों के मजदूरी का भुगतान नहीं कर रही है एवं मनरेगा योजना में मजदूरी बढ़ाने का काम नहीं किया जा रहा है l केंद्र सरकार मजदूर के 44 लेबर कोड कानून को हटाकर उसके जगह पर चार लेबर कोड कानून को लागू कर मजदूरों के अधिकार का हनन करने का काम कर रही है। इसके खिलाफ देश के तमाम श्रमिक संगठनों के द्वारा श्रम कानून में संशोधन एवं मजदूर विरोधी नीति के खिलाफ 9 जुलाई को देशव्यापी आम हड़ताल एवं ग्रामीण हड़ताल को खगड़िया जिला में सफल बनाने का अपील किये। देश में मोदी सरकार सांप्रदायिक तनाव पैदा कर हिंदू, मुसलमान, सिख, ईसाई, के बीच सांप्रदायिक तनाव पैदा कर देश की एकता, अखंडता को तोड़ने का काम कर रही है।मोदी सरकार के कार्यकाल में देश के अंदर लगातार आतंकवादी हमले हो रहे हैं पहलगाम आतंकवादी हमले में 28 सेनानियों की हत्या आतंकवादियों के द्वारा कर दिया गया सरकार आतंकवादियों पर नकेल कसने या सफाया करने में विफल रही है।हिंदुस्तान के वीर सैनिकों के बहादुरी का नमन करता हूं, जिसने आतंकवादियों के गर्भ में घुसकर आतंकवादियों के ठिकाने को ध्वस्त कर आतंकवादियों को मार गिराने का काम किया है। लेकिन भारतीय जनता पार्टी के नेता व मंत्री द्वारा हमारे देश के बहादुर बेटी सैनिकों के ऊपर अपमानजनक बयान देकर देश के बहादुर सैनिकों को अपमानित करने का काम किया है। केंद्र सरकार अमेरिका के दबाव में आकर शीशफायर का घोषणा कर अमेरिका के सामने देश की आम जनता के जन भावनाओं का अनादर करने का काम किया है। मोदी सरकार ने पूंजीपतियों से समझौता कर बहुत पुराने विमान को अहमदाबाद से लंदन चलाने के चलते विमान में सवार 241 यात्री का विमान दुर्घटना से मौत हो गई। सभा को संबोधित करते भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी राज्य सचिव मंडल सदस्य कॉ प्रभाशंकर सिंह ने कहा बिहार में डबल इंजन की सरकार नीतीश कुमार के नेतृत्व में लगातार 20 साल से सरकार चलाने का काम कर रहे हैं। मुख्यमंत्री मानसिक तौर पर बीमार हैं तो समय-समय पर विभिन्न कार्यक्रम उजागर हो रहा है। बिहार में भ्रष्टाचार एवं सरकारी कार्यालय में घूसखोरी का बोलबाला है। जिसके चलते बिहार की जनता त्रस्त है आगे आने वाले विधानसभा चुनाव में जनता को संगठित कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सत्ता से हटाकर बिहार में इंडिया गठबंधन की सरकार बनाने का काम करें जिससे भ्रष्टाचार पर अंकुश लग सके। श्री सिंह ने कहा भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के द्वारा 40 वर्षों से वृंदावन, दहरैया ,डमूर, कोनिया,के लोगों को बसाया गया था सारे दलित, महादलित, अत्यंत पिछड़ी जाति के लोग वर्षों से बसे हुए हैं लेकिन प्रशासन और सरकार द्वारा बसे लोगों के आज तक वासजमीन का पर्चा नहीं दिया गया। शाखा मंत्री साहेब बिहारी सहित कई साथी संबोधित किये। सम्मेलन में सर्वसम्मति से कामरेड कालेश्वर सदा, शाखा मंत्री एवं बूटी देवी, एवं कृष्ण कुमार सदा सहायक शाखा मंत्री चुने गए। सम्मेलन का अवसर पर झंडा तोलन जिला मंत्री प्रभाकर प्रसाद सिंह के द्वारा किया गया।जन गीत साहेब बिहारी के द्वारा प्रस्तुत किया गया। दिवंगत कॉ नवल किशोर सिंह, एवं राघो सदा के तैल चित्र पर फूल माला चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।

Related Articles

Back to top button