सदर अस्पताल की बदहाल व्यवस्था पर भाजपा जिलाध्यक्ष ने जताई नाराज़गी

सदर अस्पताल की बदहाल व्यवस्था पर भाजपा जिलाध्यक्ष ने जताई नाराज़गी जे टी न्यूज, समस्तीपुर:
समस्तीपुर सदर अस्पताल की अव्यवस्था और लापरवाही पर भारतीय जनता पार्टी की जिलाध्यक्ष नीलम साहनी ने कड़ी नाराज़गी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि अस्पताल की हालत बेहद चिंताजनक है और यहाँ इलाज के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जा रही है।भाजपा जिलाध्यक्ष ने बताया कि वह स्वयं जब अस्पताल का निरीक्षण करने पहुँचीं तो वहां मरीजों को मूलभूत सुविधाओं तक के लिए परेशान होते देखा। उन्होंने आरोप लगाया कि सिविल सर्जन से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने फोन तक नहीं उठाया।नीलम साहनी ने स्पष्ट कहा, “मैं इस पूरे मामले की शिकायत जिला स्वास्थ्य समिति से करूंगी। सरकार भले ही स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर बड़े-बड़े दावे कर रही हो, लेकिन ज़मीनी सच्चाई कुछ और ही है। अस्पताल की दुर्दशा आम जनता के साथ अन्याय है।”उन्होंने मांग की कि जिले के अस्पतालों की कार्यप्रणाली की गंभीरता से जांच हो और जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की जाए, ताकि आम जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिल सके।

Related Articles

Back to top button