एनसीसी के कैडेटों किया गया प्रशिक्षित

एनसीसी के कैडेटों किया गया प्रशिक्षित

जे टी न्यूज, सासाराम (रोहतास) 42 बिहार बटालियन एनसीसी सासाराम के तत्वाधान में कैंप कमांडेंट कर्नल धर्मेंद्र सिंह मलिक के नेतृत्व में संत पॉल स्कूल सासाराम रोहतास में चल रहे संयुक्त वार्षिक शिविर के आज पांचवा दिन कैडेटों को भिन्न-भिन्न प्रकार का प्रशिक्षण दिया गया। जैसे कि ड्रिल, व्याख्यान, खेलकूद, नृत्य, गायन, पेंटिंग, सामान्य ज्ञान, ऑप्टिकल ट्रेनिंग के साथ-साथ फायरिंग की भी प्रशिक्षण कराई जा रही है। उसके बाद अग्निशामालय सासाराम से आए हुए प्रधान अग्निक विरेश कुमार, अoचाo आलोक रंजन, अग्निक प्रवीन कुमार, देवगिर्दा कुमार, राजेश कुमार द्वारा एनसीसी के कैडेटों को अग्नि सुरक्षा के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने गैस सिलेंडर में आग लगने पर बताया कि सबसे पहले सिलेंडर के रेगुलेटर को बंद करें और आग को बुझाने के लिए पानी का उपयोग न करें। इसके बजाय, एक गीला कपड़ा या कंबल आग को ढकने के लिए इस्तेमाल करें, या सिलेंडर को एक बाल्टी से ढक दें. यदि आग बड़ी है, तो तुरंत आग बुझाने वाले यंत्र का उपयोग करें। सुरक्षित स्थान पर चले जाएं और वहां जाकर लोगों की मदद ले और 101 या फिर 112 पर कॉल करे । इस कैंप को सुचारू रूप से चलने में लेफ्टिनेंट कर्नल अनूप कुमार, फर्स्ट ऑफिसर चंदन कुमार, विनय कुमार, सेकंड ऑफिसर रोहित कुमार, थर्ड ऑफिसर संतोष कुमार, सीनियर जीoसीoआईo बिमला कुमारी, जीoसीoआईo सुप्रिया रंजन सीoटीoओo ओम प्रकाश, प्रतिमा देवी, सूबेदार संजय कुमार सिंह, अवधेश कुमार, नायब सूबेदार परसाराम, मोहन कुमार बीएचएम रमन कुमार, एक्स सर्विस मैंन सूबेदार ओरनरी कप्तान नितेश कुमार, सूबेदार प्रमोद कुमार, बीसीए रौशन सिंह, अंडर ऑफिसर दुर्गेश कुमार, कैंप सीनियर रौशन कुमार, सोनम कुमारी के साथ साथ कुल 611 कैडेट प्रशिक्षण ले रहे।

Related Articles

Back to top button