वाईएनपी डिग्री कॉलेज रानीगंज में कदाचारमुक्त परीक्षा सम्पन्न

पूर्णिया विश्वविद्यालय के निर्देश पर सघन निगरानी, 277 परीक्षार्थी हुए शामिल

वाईएनपी डिग्री कॉलेज रानीगंज में कदाचारमुक्त परीक्षा सम्पन्न / पूर्णिया विश्वविद्यालय के निर्देश पर सघन निगरानी, 277 परीक्षार्थी हुए शामिल जे टी न्यूज, रानीगंज :
पूर्णिया विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित वाईएनपी डिग्री कॉलेज, रानीगंज में सोमवार को एमएलडीपी के यादव कॉलेज, अररिया के CBCS 2024–28 द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त माहौल में सम्पन्न हुई।केंद्राधीक्षक डॉ. अशोक कुमार आलोक व सहायक केंद्राधीक्षक डॉ. नूतन आलोक के नेतृत्व में परीक्षा के दौरान कड़ी निगरानी की गई। दोनों पालियों में कुल 277 परीक्षार्थी उपस्थित रहे। प्रथम पाली में: भौतिकी, रसायन विज्ञान, गणित, वाणिज्य समेत विज्ञान संकाय के विषय। द्वितीय पाली में: राजनीति शास्त्र, अर्थशास्त्र, मानवशास्त्र सहित कला संकाय के विषयों की परीक्षा ली गई। मुख्य द्वार पर जांच के बाद ही परीक्षार्थियों को प्रवेश दिया गया। मोबाइल, किताबें और अनुचित सामग्रियाँ जमा कराई गईं। कुलपति प्रो. विवेकानंद सिंह, परीक्षा नियंत्रक प्रो. अरविंद कुमार वर्मा एवं सहायक परीक्षा नियंत्रक प्रो. संतोष कुमार सिंह के निर्देशानुसार परीक्षा केंद्र पर सघन निरीक्षण और अनुशासन सुनिश्चित किया गया।

प्रशासन की ओर से चेतन कुमार (प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक, जीविका) को दंडाधिकारी और पुलिस सब-इंस्पेक्टर छोटे लाल प्रसाद यादव को सुरक्षा व्यवस्था में नियुक्त किया गया था।

शिक्षकों व कर्मियों की सक्रिय सहभागिता से परीक्षा नकलविहीन और शांतिपूर्ण रही।
उल्लेखनीय योगदान देने वालों में प्रो. सूर्यानंद सिंह, प्रो. इंदु कुमारी, प्रो. सुभाष चंद्र सिंह, प्रो. फहद अमीन, रितेश राज, नितिन कुमार आदि शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button