शब ए बारात पर कब्रिस्तान पर जाने से रोका तो लोगों ने पुलिस पर किया पथराव

कब्रिस्तान जाने की कर रहे थे जिद,मना किया तो करने लगे पथराव सिटी एसपी सहित 8 थानों की पहुंची पुलिस

संजीव मिश्रा

भागलपुर: जिले अंतर्गत हबीबपुर के मोमिन टोला में शब-ए-बारात के मौके पर घर में रहकर इबादत करने के लिए कहने पर लोगों ने पुलिस का विरोध कर पथराव शुरू कर दिया। दिन से ही पुलिस उस इलाके में गश्त कर रही थी। समुदाय के लोगों को समझा रही थी कि वे शब-ए-बारात को लेकर घरों से न निकलें। रात लगभग साढ़े आठ बजे कुछ लोगों ने घटना को अंजाम दिया। पथराव में पुलिस के जवान को भी चोट लगने की बात कही जा रही।
हबीबपुर पुलिस गश्ती में मोमिन टोला स्थित कब्रिस्तान के पास पहुंची तो देखा कि काफी संख्या में युवक कब्रिस्तान की तरफ जा रहे थे। पुलिस ने उन्हें रोका और इतनी संख्या में एक साथ उधर जाने से रोका तो वे पुलिस से उलझ गये। पुलिस ने खदेड़ कर कुछ युवकों को पकड़ने की कोशिश की पर वे भागने लगे। वहां पर खड़े युवकों ने पहले गालीगलौज की फिर पुलिस से हाथापाई करने लगे। कुछ ही देर में उन्होंने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया।

घटना की सूचना मिलने पर सिटी एसपी एसके सरोज, ट्रैफिक डीएसपी आरके झा, लॉ एंड ऑर्डर डीएसपी नेसार अहदम साह, मुख्यालय डीएसपी दो और कई थानों के थानाध्यक्ष जवानों के साथ वहां पहुंचे। पुलिस अधिकारियों को वहां देख उस समुदाय के कुछ बुजुर्ग लोग भी पहुंचे। पुलिस ने उन लोगों को चेतावनी दी कि अगर लॉकडाउन का उल्लंघन किया जायेगा तो सख्त कार्रवाई होगी। हबीबपुर थानाध्यक्ष को उपद्रवियों को चिन्हित कर उनपर कार्रवाई के लिए कहा गया है।
वही जिले के वरीय एसएसपी आशीष भारती ने बताया किलॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का जो भी पालन नहीं करेंगे उनपर कार्रवाई होगी। हबीबपुर उपद्रव में शामिल लोगों को चिह्नित करने का आदेश दिया है।

Related Articles

Back to top button