ट्रैक्टर दुर्घटना में मृत्य अरुण कुमार महतो का दाह संस्कार सम्पन्न

 


जेटी न्यूज हरलाखी मधुबनी

हरलाखी:थाना क्षेत्र के सिसौनी पंचायत के निराला टोला निवासी महादलित आशाराम की शव को आपसी समझौता के बाद 48 घंटे बाद दाह संस्कार किया गया. विदित हो कि मंगलवार को मृतक की मृत्यु गंगौर गांव निवासी अरुण महतो के ट्रेक्टर से हो गई. इस घटना को अंजाम देकर चालक फरार हो गये जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने उक्त ट्रेक्टर को जब्त कर ली. मामले को रफा-दफा करने हेतू गंगौर पंचायत के मुखिया शिवचंद्र मिश्र मृतक के गाव पहुंची जहां मृतक के परिजनों के द्वारा मुआवजे का मांग किया गया .

इधर पुरे दिन वार्ता चलती रही लेकिन पंचायतों में तय मुआवजा नहीं मिलने पर आक्रोशित लोगों ने गंगौर पंचायत के मुखिया शिवचंद्र मिश्र व उनके साथ आए लोगों को बंधक बना दिया. घंटों बंधक बनने के बाद सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष प्रेम लाल पासवान ने मौके पर पहुंची और लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराते हुए मुखिया को बंधक से मुक्त कराया.इस दौरान लोगों ने मुखिया के स्कॉर्पियो व गाड़ी के चक्का से हवा भी निकाल दी थी. गुरुवार दोपहर दो बजे ट्रेक्टर मालिक के द्वारा पिड़ित परिवार को मुआवजा देने के बाद शव को अंतिम संस्कार किया गया हलांकि ट्रेक्टर अभी भी ग्रामीणों की कब्जे में है. स्थानीय लोगों ने बताया कि पंचायती में तय मुआवजा को पुरा नहीं किया गया है जब पुरा पैसा मृतक के परिजनों को मिल जाएगा तब ट्रेक्टर देंगे.

Related Articles

Back to top button