*राष्ट्रीय जनता दल ने किया महत्वपूर्ण बैठक। रमेश शंकर झा समस्तीपुर बिहार। सब पे नजर, सबकी खबर।*

🔊 Listen This News   रमेश शंकर झा समस्तीपुर बिहार। समस्तीपुर:- जिले के हसनपुर प्रखंड क्षेत्र में राजद की ने महत्वपूर्ण बैठक निजी विवाह भवन में संपन्न हुआ।अध्यक्षता व संचालन शिवचंद्र यादव ने किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला राजद अध्यक्ष विनोद कुमार राय तथा जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर […]

Loading

 

रमेश शंकर झा
समस्तीपुर बिहार।

समस्तीपुर:- जिले के हसनपुर प्रखंड क्षेत्र में राजद की ने महत्वपूर्ण बैठक निजी विवाह भवन में संपन्न हुआ।अध्यक्षता व संचालन शिवचंद्र यादव ने किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला राजद अध्यक्ष विनोद कुमार राय तथा जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर भी मौजूद थे।

वहीँ बैठक के प्रारम्भ में राजद जिलाध्यक्ष विनोद कुमार राय ने पूर्व विधायक श्री सुनील पुष्पम की पत्नी माला पुष्पम को राजद की प्राथमिक सदस्यता प्रदान किया। इस बैठक में सदस्यता अभियान की समीक्षा किया गया तथा पंचायत /वार्ड सदस्यता प्रभारियों को मनोनयन पत्र दिया गया। सदस्यता अभियान की प्रगति पर संतोष व्यक्त किया गया तथा इसमें और तेजी लाने का निर्देश दिया गया।

वहीँ बैठक को सम्बोधित करते हुए राजद जिलाध्यक्ष विनोद कुमार राय ने कहा है कि सदस्यता अभियान को लेकर सम्पूर्ण क्षेत्र में हर्ष व उमंग का आलम है तथा बेहद तेजी से समाज के हर वर्ग के लोग राजद के प्राथमिक व सक्रिय सदस्य बन रहे है।उन्होंने कहा कि नोटबंदी, जी एस टी तथा गलत आर्थिक नीतियो के कारण देश की आर्थिक हालात बेहद ख़राब है। उन्होंने कहा कि बिहार की नीतीश सरकार हर मोर्चे पर विफल है तथा सम्पूर्ण प्रदेश में भय, आतंक, भ्रष्टाचार व अराजकता का आलम है। उन्होंने दावा किया कि बिहार में अगली सरकार राजद की होगी।

इस कार्यक्रम के मौके पर जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर, हसनपुर प्रखंड के सदस्यता प्रभारी प्रमोद राम, पूर्व विधायक सुनील पुष्पम की पत्नी माला पुष्पम, प्रांतीय नेता ललितेश्वर प्रसाद उर्फ ललन यादव, जिला पार्षद शम्भू भूषण यादव, राजद नेता राजाराम यादव उर्फ बुलबुल यादव, श्रवण यादव, गंगा विधार्थी , रामानंद यादव , रामचंद्र यादव , बबलू यादव , शांति देवी , रणवीर यादव , अभिषेक यादव , सरोवर यादव , महेश यादव , डब्लू यादव , अमित साहू , गणेश प्रसाद यादव सहित सैकड़ो राजद कार्यकर्ता मौजूद थे। पुष्पम के सुपुत्र अमन कुमार ने भी राजद जिलाध्यक्ष के हाथों राजद की प्राथमिक सदस्यता लिया।

Loading