भाकपा माले का 15 से 20 फरवरी 2023 तक चलने वाली 11वें महाधिवेशन की तैयारी को लेकर पूसा इनौस प्रखंड कमिटी की बैठक संपन्न

पूसा, 20 नवंबर 2022 प्रखंड के ठहरा पंचायत के वार्ड नंबर 13 गोपालपुर राजस्व ग्राम अवस्थित श्री शारदा पुस्तकालय परिसर में इंकलाबी नौजवान सभा प्रखंड कमिटी की बैठक इनौस प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद नुरैन तारे के अध्यक्षता, इनौस प्रखंड सचिव कृष्ण कुमार के संचालन तथा इनौस जिलाध्यक्ष कॉमरेड राम कुमार के पर्यवेक्षण में संपन्न हुई। बैठक में पार्टी के 15 फरवरी से 20 फरवरी 2023 तक बिहार पटना में चलने वाली 11वें महाधिवेशन और 15 फरवरी को पटना के गांधी मैदान में आहूत रैली की तैयारी, 11 नवंबर से 15 नवंबर 2022 तक ठहरा पंचायत में चली अनिश्चित कालीन आमरण अनशन की समीक्षा, जर्जर तार पोल को नहीं बदलने, उपभोक्ता को पूसा रोड विधुत जे ई के द्वारा पुलिस बुलाने की धमकी देने, नया कनेक्शन में घूस लेने, बिना कनेक्शन के बिजली बिल चालू करने, बिजली बिल में भारी अनियमितता को लेकर कुबौली राम अवस्थित पूसा रोड विधुत जे ई के कार्यालय का घेराव करने, इनौस का पंचायत स्तर पर सदस्यता चलाते हुए संगठन को मजबूत करने, 03 दिसंबर 2022 को शहीद खुदी राम बोस की जयंती मानने समेत कई अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई। तथा निर्णय लिया गया कि 21 नवंबर से 28 नवंबर तक पंचायत स्तर पर तैयारी करते हुए 30 नवंबर को विधुत कनीय अभियंता कार्यालय पूसा रोड कुबौली राम का घेराव किया जाएगा तथा पूसा रोड स्थित खुदी राम बोस के प्रतिमा स्थल पर 03 दिसंबर को खुदी राम बोस की जयंती मनाई जाएगी। बैठक में भाकपा माले ठहरा पंचायत सचिव दीप नारायण राय, पूर्व इनौस प्रखंड सचिव दिनेश कुमार सिंह, इनौस प्रखंड कमिटी सदस्य रवि रंजन, सुनीता देवी,ओम प्रकाश झा, विवेक कुमार,श्याम राय, आशु कुमार, राम बाबू पासवान, वीरेंद्र जी, राम प्रमोद रंजन,राधे श्याम झा,राघवेंद्र दास, ने अपना अपना विचार व्यक्त किया।

Related Articles

Back to top button