खेल पढाती है अनुशासन और भाईचारा का पाढ- रजा अली

हाजी खख्खन शाह क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ आगाज

खेल पढाती है अनुशासन और भाईचारा का पाढ- रजा अली / हाजी खख्खन शाह क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ आगाजजे टी न्यूज, मधुबनी. आज पंडौल हाई स्कूल के मैदान में हाजी खख्खन शाह 84 कप टूर्नामेंट का आगाज किया गया. टूर्नामेंट का उद्धघाटन जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष रजा अली, पंडौल थानाध्यक्ष मो नदीम एवं पूर्व डाकबाबू अशोक राम ने किया.
समारोह को संबोधित करते हुए मो रजा अली ने कहा कि खेल कोई भी हो इसे भाईचारगी पैदा होता है. खेल अनुशासन और सामाजिकता का पाठ पढाता है. इसलिए जीवन मे खेल जरुरी है. रजा अली ने इस टूर्नामेंट के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए कहा कि एक महान विभूति के नाम पर इस टूर्नामेंट का आयोजन हो रहा है. स्व खखन शाह फ्रीडम फाइटर थे. वे महराज दरभंगा के पहलवान थे.वे 1960 में हज किया.इस दौरान छह महीना उन्हें सउदी में रहने का मौका मिला.वहां भी उसने कुश्ती लडकर पाकिस्तान के पहलवान को हराकर हिंदुस्तान का नाम रोशन किया.सउदी सरकार ने उन्हें गोल्ड मेडेल से नबाजा.कहा जाता है कि फिल्म बिहारी बाबू की सूटिंग के दौरान शत्रुघ्न सिंहा के कहने पर पहलवान खख्खन शाह ने उस फिल्म में एक सीन दिया था.
रजा अली ने कहा हाजी खख्खन शाह को तत्तकालीन रेल मंत्री ललित नारायण मिश्रा ने भी दरभंगा महराज का पहलवान रहने के कारण सम्मानित किया था. रेल मंत्री ने हाजी खख्खन समेत उनके चार शागिर्दो को आल इंडिया का मुफ्त रेलवे पास दिया था.जिससे वे पूरे भारत में यात्रा कर कुश्ती लड सके.वे मिथिलांचल के गिने चुने पहलवानों में शुमार होते थे.यही कारण है कि तत्तकालीन प्रधानमंत्री मंत्री इंदिरा गांधी और काग्रेंस नेता संजय गांधी ने हाजी खख्खन शाह को प्रशस्ति पत्र दिया था.इस मौके पर मो तमन्ना, मो नौशाद शाह,अजाज पहलवान, मो अस्सी,विपुल तिवारी् मोहम्मद हसन,मोहम्मद नसीम शाह,मोहम्मद रियाज शाह, मोहम्मद अयाज शाह, हमजा अली, तमन्ना शाह,याकूब शाह, सदरे आलम शाह,मोहम्मद आजाद शाह,मोहम्मद फैसल शाह, मोहम्मद तौहीद शाह, मोहम्मद खुर्शीद शाह, मोहम्मद याकूब शाह,हाजी करामत शाह, बरकत शाह,नौशाद शाह, आलम शाह, एहसान शाह, रिजवान शाह, भोलू शाह, मोहम्मद असलम शाह, मोहम्मद अजहर शाह,मंजर शाह,खुर्शीद शाह, अनवारुल शाह,कलामुद्दीन शाह, नसीरुद्दीन शाह सहित बडी संख्या मे लोग मौजूद थे.

Related Articles

Back to top button