तीसरी बार कुलसचिव बने डाॅ घनश्याम राय
तीसरी बार कुलसचिव बने डाॅ घनश्याम राय
जेटी न्यूज
समस्तीपुर। जिले के रोसड़ा स्थित यूआर काॅलेज के प्राचार्य प्रो. (डाॅ) घनश्याम राय को तीसरी बार कुलसचिव बनाया गया है। महामहिम राज्यपाल सह कुलाधिपति सचिवालय द्वारा जारी उक्त आशय की अधिसूचना के मुताबिक इस बार उन्हें मुंगेर विश्वविद्यालय का कुलसचिव बनाया गया है। इसके पुर्व डाॅ राय पुर्णिया विश्वविद्यालय एवं नालंदा मुक्त विश्वविद्यालय में कुलसचिव पद की शोभा बढा चुके हैं। डाॅ राय की इस उपलब्धि पर महाविद्यालय में हर्ष और मायूसी का माहौल व्याप्त है। महाविद्यालय के सहकर्मियों के साथ-साथ देश भर से डाॅ राय के इष्ट मित्रों, प्रशंसकों व जानने वालों ने उन्हें बधाई दी है।