वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक

मोतिहारी।पु0च0 :- 

मुख्यमंत्री बिहार द्वारा सभी जिलों के जिलाधिकारी एवं उप विकास आयुक्त से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक की गई।मुख्यमंत्री ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, हर खेत को पानी, जल जीवन हरियाली अभियान, वृक्षारोपण, मास्क वितरण, सामुदायिक किचन इत्यादि की विस्तृत समीक्षा की एवं आवश्यक निदेश दिए।मुख्यमंत्री ने मनरेगा के माध्यम से रोजगार सृजन पर विशेष बल दिया, क्योंकि बहुत से लोग कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रसार के चलते अपने पैतृक गांव लौटने को विवश हुए हैं।अतः ऐसे बेरोजगार लोगों के लिए मनरेगा के अंतर्गत जॉब कार्ड का निर्माण एवं श्रम के सृजन की अत्यधिक आवश्यकता है। उन्होंने निदेश दिया कि ऐसे बाहर से लौटे सभी इच्छुक लोगों को मनरेगा के तहत रोजगार दिया जाए। साथ ही सभी कार्य स्थलों पर साबुन, हैंडवाश एवं जीविका निर्मित मास्क भी उपलब्ध कराया जाए। सामाजिक दूरी के नियम का पालन करते हुए कार्य कराया जाए। उन्होंने ससमय उनके मजदूरी का भुगतान करने का भी निर्देश दिया। उन्होंने माईकिंग कराकर मनरेगा के अंतर्गत इच्छुक लोगों को कार्य हेतु रजिस्ट्रेशन कराने के लिए प्रेरित करने का निर्देश भी दिया। वही मुख्यमंत्री ने सबको रोजगार देना बहुत जरूरी मानते हुए शहरी क्षेत्रों में भी ऐसे इच्छुक लोगों को रोजगार प्रदान करने का निर्देश दिया। उन्होंने मनरेगा के अंतर्गत बड़ी योजनाओं के चयन का निदेश भी दिया। जिससे अधिक से अधिक लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया जा सके।उन्होंने कहा कि सामुदायिक किचन नगरीय क्षेत्रों में शुरू करने का निर्देश दिया, ताकि बेसहारा, बेरोजगार, निशक्त, गरीब लोगों को इस कोरोना महामारी के समय गुणवत्तापूर्ण खाना उपलब्ध हो सके। बिहार के मुख्य सचिव , विकास आयुक्त ग्रामीण विकास विभाग के प्रधान सचिव, आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव , वित्त विभाग के प्रधान सचिव, नगर विकास एवं आवास आवास विभाग के प्रधान सचिव सहित अन्य वरीय पदाधिकारी भी इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग समीक्षा बैठक मे शामिल थे। 

Edited By :- savita maurya

Related Articles

Back to top button