भुखमरी को ले मुसहरी टोला के सैकड़ों की संख्या में गरीब लोग पहुँचे मदद मांगने प्रखंड विकास पदाधिकारी के पास

रजौन/बांका प्रतिनिधि

कोरोना वायरस पर नियंत्रण करने के लिए देशभर में लॉकडाउन कर दिया गया है। लेकिन, अपने ही घरों में कैद गरीब परिवारों को दिक्कतें होनीं शुरू हो गई हैं। इनमें बहुत से ऐसे लोग हैं जिनके यहां खाने के लाले पड़ गए हैंऔर यह दैनिक मजदूरी करके खाने वाले इंसानों में है।ऐसा ही एक मामला रजौन बाजार स्थित मुसहरी टोला के द्वारा देखने को मिला। बुधवार को रजौन बाजार स्थित मुसहरी टोला से उठकर सैकड़ों की संख्या में गरीब परिवार प्रखंड विकास पदाधिकारी के आवास पर पहुंचकर आर्थिक तंगी की गुहार लगाया जिसके बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी ने फोन करके मौके पर मुखिया को बुलाया जिसके बाद मुखिया गंगा देवी और उसके सहयोगी घनश्याम सिंह वीडियो आवास पर पहुंचे जिसके बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी गुरुदेव प्रसाद गुप्ता और मुखिया सहयोगी घनश्याम सिंह ने उन्हें कल तक सारा सामान वितरण करने का आश्वासन दिया इसके बाद भी सभी मानने को तैयार नहीं हो रहा थाजिसके बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी ने उन्हें आश्वासन दिया कि कोई गरीब नहीं सोएगा यह हमारा आश्वासन है सभी को राशन दिया जाएगा जिसके बाद काफी मशक्कत के बाद भीड़ को समझा-बुझाकर घर भेजा गया l

BY:- ASHISH ANAND (WEBSITE EDITOR)

Related Articles

Back to top button