अनुमंडलीय डिग्री महाविद्यालय धमदाहा में छात्र राजद का जोरदार प्रदर्शन

जिलाध्यक्ष बिस्मिल वेशभूषा बदलकर पहुंचे महाविद्यालय*

अनुमंडलीय डिग्री महाविद्यालय धमदाहा में छात्र राजद का जोरदार प्रदर्शन / जिलाध्यक्ष बिस्मिल वेशभूषा बदलकर पहुंचे महाविद्यालय* जे टी न्यूज, धमदाहा (पूर्णिया): अनुमंडलीय डिग्री महाविद्यालय, धमदाहा में छात्र राजद के पूर्णिया जिला अध्यक्ष मोहम्मद बिस्मिल के नेतृत्व में मंगलवार को जोरदार धरना-प्रदर्शन किया गया। छात्र नेताओं ने महाविद्यालय में ताला जड़कर प्रशासन के खिलाफ विरोध जताया और कॉलेज प्रशासन पर भ्रष्टाचार व लापरवाही के गंभीर आरोप लगाए। मोहम्मद बिस्मिल ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने एक आम छात्र का भेष धारण कर महाविद्यालय के कार्यों की वास्तविकता जानने की कोशिश की। इस दौरान उन्होंने पाया कि स्नातक (UG) वेरिफिकेशन के नाम पर सभी छात्र-छात्राओं से ₹200 अवैध रूप से वसूले जा रहे हैं। वहीं, जिन विद्यार्थियों का सीआईए (CIA) छूट गया है, उनसे ₹1500 की वसूली की जा रही है, जो कि सरासर अनुचित और शोषण है।बिस्मिल ने यह भी आरोप लगाया कि महाविद्यालय के प्राचार्य सप्ताह में महज एक दिन आते हैं और उपस्थिति बनाकर या पहले ही सीएलसी (CLC) में साइन कर गायब हो जाते हैं। जब इस संबंध में महाविद्यालय के बड़े बाबू से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि प्राचार्य विश्वविद्यालय की किसी बैठक में गए हैं। लेकिन जब छात्र राजद ने पूर्णिया विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण पदाधिकारी से फोन पर संपर्क किया तो विश्वविद्यालय की ओर से स्पष्ट किया गया कि उस दिन कोई बैठक निर्धारित नहीं थी। इससे यह स्पष्ट होता है कि प्राचार्य बिना सूचना के महाविद्यालय से अनुपस्थित हैं।
धरना प्रदर्शन के दौरान छात्र राजद के जिला उपाध्यक्ष प्रणव चौरसिया, धमदाहा प्रखंड अध्यक्ष इंतेखाब आलम, महाविद्यालय अध्यक्ष रोहित कुमार, सोनू यादव, मुनचुन कुमार, सुमन कुमार, शिव शंकर यादव, नियाज अंसारी, मनीश सिंह, सुशांत कुमार, शिवम कुमार और अजमेर अंसारी सहित कई छात्र नेता मौजूद रहे। छात्र राजद ने मांग की है कि इस मामले की उच्चस्तरीय जांच हो और दोषी अधिकारियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए। साथ ही छात्रों से की जा रही अवैध वसूली तत्काल प्रभाव से रोकी जाए। यदि जल्द कार्रवाई नहीं की गई तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button