चाणक्य लॉ यूनिवर्सिटी में पंच सरपंच संघ द्वारा आयोजित कार्यशाला में डीजीपी लेंगे भाग
चाणक्य लॉ यूनिवर्सिटी में पंच सरपंच संघ द्वारा आयोजित कार्यशाला में डीजीपी लेंगे भाग
जे टी न्यूज, खगड़िया: पूरे बिहार से 100 सरपंच प्रतिनिधि लेंगे भाग, सरपंच पर हो रहे झूठा मुकदमा हमला हत्या एवं पेंशन के मुद्दे पर होगी गंभीर चर्चा पंच सरपंच संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष ने बताया कि 21 जून को चाणक्य राष्ट्रीय लॉ यूनिवर्सिटी मीठापुर पटना में 10 बजे दिन से राज्य स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया है। कार्यशाला में चाणक्य लॉ यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर सह पंचायती राज न्याय पीठ के सदस्य एवं डीजीपी बिहार तथा संघ के प्रदेश अध्यक्ष अमोद कुमार निराला सहित सभी जिला के अध्यक्ष एवं राज्य कमेटी के पदाधिकारीगण भाग लेंगे।
श्री यादव ने बिहार के सभी जिला के अध्यक्ष, महासचिव, प्रदेश कमेटी के पदाधिकारी से राज्य स्तरीय कार्यशाला में अधिक संख्या में भाग लेने का अपील किया है।
कार्यशाला में सरपंच पर हो रहे झूठा मुकदमा, हमला, हत्या पर रोक लगाने तथा सम्मानजनक पेंशन चालू करने की मांग डीजीपी एवं न्याय पीठ के सदस्य से किया जाएगा। तथा ग्राम कचहरी को बेहतर उत्कृष्ट सफल संचालन हेतु विभिन्न मुद्दे पर विस्तृत प्रशिक्षण दिया जाएगा।
कार्यशाला में प्रदेश संयोजक पुष्पेंद्र ठाकुर, प्रदेश उपाध्यक्, विधि सलाहकार अजय कुमार, वशिष्ठ निषाद, महेश राय, विनोद यादव, वीरेंद्र यादव, राकेश रंजन, सनी कुमार, अमित दुबे, रंजीत यादव, गीतांजलि कुमारी, रीता देवी, पप्पू रहमान, मनोज कुमार, विजय सिंह, सरपंच अनुराधा कुमारी, बंटी देवी, सक्रिय रूप से भाग लेंगे।
संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष कहा कि आज आए दिन सरपंच पर झूठा मुकदमा हमला एवं हत्या किया जा रहा है। सुरक्षा नाम का कोई व्यवस्था नहीं है। सरपंच को थाना में सम्मान नहीं मिलता है। सभी थाना में नियमित तौर पर मासिक बैठक पुलिस पब्लिक प्रतिनिधि के साथ करने की जरूरत है। उक्त बैठक का आयोजन राज्य जिला एवं प्रखंड स्तर पर किया जाए। उक्त मुद्दे पर डीजीपी को संज्ञान लेने की जरूरत है। सरपंचों को शांति समिति की बैठक, थाना में जनता दरबार, एवं विधि व्यवस्था के मद्देनजर भागीदारी लेने की जरूरत है तभी न्याय के साथ विकास का उद्देश्य धरातल पर लागू होगा एवं ग्राम पंचायत सुंदर शिक्षित विकसित एवं शांति न्याय परक व्यवस्था के साथ एक नया समाज का निर्माण होगा एवं गांधी जी का सपना साकार होगा।


