डॉ. घनश्याम राय ने समस्तीपुर कॉलेज समस्तीपुर की प्रधानाचार्य डॉ. मीना प्रसाद को प्रधानाचार्य का प्रभार सौपा।।
डॉ. घनश्याम राय ने समस्तीपुर कॉलेज समस्तीपुर की प्रधानाचार्य डॉ. मीना प्रसाद को प्रधानाचार्य का प्रभार सौपा।
जे टी न्यूज़, समस्तीपुर : शनिवार की सुबह यूआर कॉलेज, रोसड़ा के प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ. घनश्याम राय ने विश्वविद्यालय के आदेशानुसार समस्तीपुर कॉलेज, समस्तीपुर की प्रधानाचार्य डॉ. मीना प्रसाद को प्रधानाचार्य का प्रभार सौंप दिया। ज्ञातव्य हो कि डाॅ राय का माननीय राज्यपाल सह कुलाधिपति महोदय के द्वारा मुंगेर विश्वविद्यालय,मुंगेर का कुलसचिव नियुक्त किया गया है। डाॅ सीमा प्रसाद को चार्ज हैंड ओवर करने के पश्चात डाॅ राय मुंगेर विश्वविद्यालय के लिए प्रस्थान कर दिए। इससे पूर्व महाविद्यालय के शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मी और छात्रों द्वारा वर्तमान प्रधानाचार्य और निवर्तमान प्रधानाचार्य दोंनो को अंगवस्त्र,पाग,चादर,फूल,माला,बुके, मोमेंटो से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डाॅ प्रवीण कुमार प्रभंजन,डाॅ अनुराग कुमार, डाॅ विनय कुमार, डाॅ सतीश कुमार, डाॅ जाकीर हुसैन, डाॅ अमन आबैद, डाॅ श्याम सुन्दर शर्मा, डाॅ अरूण कुमार, डाॅ अनीता कुमारी, डाॅ अमरेश कुमार सिंह,डाॅ सौरभ कुमार झा,डाॅ रोहित कुमार,डाॅ प्रिंस विवेक, डाॅ उमेश कुमार,डाॅ कस्तुरिका कानन,डाॅ संजय कुमार, प्रधान सहायक हेमकांत ठाकुर,अभिषेक कुमार, आउटसोर्सिंग कर्मी अंकित कुमार राय, विकेश कुमार, सुनील, सुजीत, सुष्मिता कुमारी, सुभाष सिंह, छात्र अभिषेक सिंह आदि उपस्थित थे।



